मलिहाबाद मां-बेटी की हत्या का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, प्रेम प्रसंग में हत्याकांड को दिया था अंजाम
लखनऊ। शहर के मलिहाबाद इलाके में ईसापुर गांव में महिला और उसकी 6 साल की बेटी की गला रेतकर निर्मम हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा करने का दावा किया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। ईसापुर के ही रहने वाले रिश्ते में भतीजे विकास ने गीता और उसकी मासूम बेटी की हत्या की थी।
पुलिस के अनुसार प्रेम प्रसंग के चलते आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया। लॉकडाउन के दौरान गीता का रिश्ते में भतीजे के साथ प्रेम प्रसंग शुरू हुआ था। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि महिला को रुपये, जेवर आदि गिफ्ट में देने के बावजूद करीब 15 दिनों से उसने उससे बात करना करना बंद कर दिया था। इससे वह बेहद नाराज था। हत्यारोपी घटना के दिन रात में घर के पीछे बिजली के खंभे से चढ़कर अंदर दाखिल हुआ।
खंभे के सहारे घर में घुसा आरोपी
रसोईघर में रखे बर्तन की आवाज सुनकर जब गीता ने दरवाजा खोला तो आरोपी ने कमरे में अंदर जाकर उससे बात नहीं करने की वजह पूछी। आरोपी का कहना है कि उसने माफी मांगी और गीता के सामने काफी रोया। इसके बाद भी गीता ने उसे काफी बातें सुनाई, तो गुस्से में पास में रखे डंडे और किचन के चाकू से गीता और उसकी बेटी की हत्या की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने मुख्य आरोपी के पास से हत्या में प्रयुक्त डंडा और चाकू भी बरामद किया।
वारदात के समय पति मुंबई में और नाना के घर था बेटा
इससे पहले वारदात की जानकारी होने पर पुलिस जब मौके पर पहुुंची तो घटनास्थल पर खून से सने शव पाए गए, जिससे पूरे गांव में सनसनी फैल गई। गीता का पति प्रकाश कन्नौजिया मुंबई में लॉन्ड्री का काम करता है और घटना से 15 दिन पहले ही मुंबई गया था। घटना के वक्त गीता घर पर अकेली थी। उसका बेटा देवांश अपने नाना के घर था। गीता के पिता सिद्धनाथ ने बताया कि जब देवांश ने सुबह अपनी मां से बात करने की कोशिश की और फोन नहीं उठा, तो वे चिंतित होकर घर पहुंचे। गांव वालों की मदद से दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंचे, जहां मां-बेटी के शव मिले।
पुलिस ने घटनास्थल से जुटाए सबूत
पुलिस ने घटनास्थल से फोरेंसिक और डॉग स्क्वायड की मदद से सबूत जुटाए। जांच में पता चला कि आरोपी घर के पीछे से दाखिल हुआ था। इस घटना के बाद ईसापुर गांव में हर तरफ वारदात को लेकर काफी चर्चा होती रही। पुलिस मामले में किसी अन्य की भूमिका को लेकर भी जांच पड़ताल कर रही है।
Tags
अपराध समाचार