अमेठी एसडीएम का घूसखोरी पर सख्त रुख, सभी कार्यालयों में लगवाये गये पोस्टर
अमेठी, 28 जनवरी 2025। उत्तर प्रदेश के अमेठी क्षेत्र में लगातार घूसखोरी की शिकायतें मिलने के बाद एसडीएम आशीष सिंह ने कड़ा कदम उठाते हुए सभी सरकारी कार्यालयों के बाहर चेतावनी पोस्टर लगवाए हैं। इन पोस्टरों पर लिखा गया है- “उत्कोच लेना और देना कानूनन अपराध है। शिकायत मिलने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।”
घूसखोरी की बढ़ती शिकायतों पर कार्रवाई
पिछले कुछ समय से अमेठी तहसील में भ्रष्टाचार की बढ़ती शिकायतें सामने आ रही थीं। हाल ही में डीएम निशा अनंत के निर्देश पर तहसीलदार को हटाकर मुख्यालय अटैच कर दिया गया था। तहसीलदार पर बड़े पैमाने पर रिश्वत लेने के आरोप लगे थे। इसके अलावा, लगभग एक साल पहले एंटी करप्शन टीम ने एक स्टेनो और लेखपाल को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था।
निजी कर्मचारियों की भूमिका पर सवाल
अमेठी तहसील के कार्यालयों में प्राइवेट कर्मचारियों की नियुक्ति पर भी सवाल उठ रहे हैं। प्रशासन की ओर से इन कर्मचारियों के खिलाफ कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। सूत्रों के अनुसार, ये प्राइवेट कर्मचारी अधिकारियों के लिए “आंख और कान” का काम करते हैं और सेटिंग-गेटिंग की पूरी प्रक्रिया को अंजाम देते हैं।
क्या एसडीएम का कदम लाएगा बदलाव?
एसडीएम आशीष सिंह द्वारा उठाया गया यह कदम भ्रष्टाचार पर रोक लगाने का एक प्रयास है। हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि इस आदेश का अधिकारियों और कर्मचारियों पर क्या असर पड़ता है। प्रशासन का यह कदम भ्रष्टाचार मुक्त तहसील सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। उम्मीद है कि इससे तहसील में पारदर्शिता और ईमानदारी को बढ़ावा मिलेगा।
Tags
विविध समाचार