काउंसिल आफ उद्योग व्यापार मंच ने मनाया वनवासी आश्रम के बच्चों के साथ गणतंत्र दिवस, एडीएम बी राम ने फहराया तिरंगा
सुलतानपुर।काउंसिल ऑफ़ उद्योग व्यापार मंच के जिला अध्यक्ष कुलदीप गुप्ता के नेतृत्व में आज उद्योग व्यापार मंच के पदाधिकारी सीता कुंड स्थित वनवासी आश्रम के बच्चों के साथ गणतंत्र दिवस मनाया ।
मुख्य अतिथि के तौर पर एडीएम राजस्व बी राम मौजूद रहे। जिन्होंने तिरंगा फहराकर मां भारती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित और आरती करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
मंच के पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि को तिरंगा पट्टिका पहनाकर स्वागत किया।
ए डी एम बी राम ने बच्चों से कुशलक्षेम जाना एवं अध्ययन के बारे में विस्तृत चर्चा की ।
मंच के मण्डल अध्यक्ष अशोक कसौधन ने संविधान और नागरिक अधिकारों के बारे में बच्चों को बताया ।
मंच के द्वारा बच्चों के लिए आटा ,चावल ,दाल ,तेल, मसाला ,राशन सामग्री और लेखन सामग्री आदि वितरण किया गया।
जिलाध्यक्ष कुलदीप गुप्ता ने सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई देते हुए कहा बच्चे ही देश के भविष्य है इसको अच्छी शिक्षा, अच्छा वातावरण देना हम सब का कर्तव्य है। तभी हम एक सशक्त और समृद्ध राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं।
इस पुण्य अवसर पर जिला उपाध्यक्ष बृजेश खत्री, ज़िला मंत्री विजय टंडन ,संतोष जायसवाल,ज़िला अध्यक्ष महिला मोर्चा सविता श्रीवास्तव, नगर अध्यक्ष रवि सोनी,नगर उपाध्यक्ष राजीव श्रीवास्तव, सुधीर गुप्ता, नगर महामंत्री हरिशंकर,हर्ष सिंह, नगर युवा अध्यक्ष शुभम जैन , एडवोकेट शिव कुमार त्रिपाठी ,आदि मौजूद रहे।
Tags
विविध समाचार