खालिद पेट्रोल पंप का धरमपुर पूर्व प्रधान मो हनीफ व विधायक ने फीता काट कर किया उद्घाटन
प्रतापगढ़। विकास खंड मानधाता के नौवापुर गांव में आज खालिद पेट्रोल पंप का शुभारंभ किया गया। जो इंडियन आयल से सम्बद्ध है। पूर्व प्रधान हाफिज मो हनीफ धरमपुर व क्षेत्रीय विधायक जीतलाल पटेल ने फीता काट कर शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि लोगो की लम्बे समय से मांग थी कि दूरदराज गांव में पेट्रोल पंप की जरूरत है। जो आज पूरी हो गई। ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद ने बताया कि यहां के लोगों को दस किलोमीटर दूर से पेट्रोल लेना पड़ता था।नए पेट्रोल पंप से धन और समय की बचत होगी तथा लोगों को शुद्ध पेट्रोल उपलब्ध होगा। आये हुए लोगों को पेट्रोल पंप संचालक एजाज अहमद ने आये हुए अतिथियों का जोरदार स्वागत किया तथा आभार प्रकट किया।इस मौके पर मो हनीफ, एजाज अहमद , कादिर जिलानी, कृष्ण कुमार पटेल,मो आरिफ एडवोकेट, राबिन पटेल,माबूद खान,मो अनस, अफसार अहमद,मो रूस्तम, सबीहुद्दीन, ऐनुल हसन,मो इरशाद,मो खालिद, प्रेम वर्मा, जुनैद खान, आदि उपस्थित रहे।
Tags
विविध समाचार