अमेठी जिले के गौरीगंज के गल्ला व्यवसायी की गला रेतकर हत्या, दहशत एवं आक्रोश का माहौल
अमेठी जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। शनिवार की सुबह गौरीगंज कस्बे के चौक इलाके के एक गल्ला व्यवसायी हरिओम अग्रहरी की अज्ञात बदमाशों ने चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। शुक्रवार शाम को दुकान से निकलने के बाद हरिओम घर वापस लौटते समय लापता हो गए। हरिओम का शव शनिवार सुबह टांडा बांदा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बन्ना टीकर गांव के पास मिला जिसके बाद ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरक्षण किया और पास ही एक मोरंग के ढेर से खून से सने दो चाकू बरामद किए हैं। फोरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटा रही है। मृतक के बेटे विशाल अग्रहरी ने बताया कि उनके पिता शुक्रवार शाम को दुकान पर थे, लेकिन उसके बाद वह कहां गए, इसकी कोई जानकारी नहीं है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और हत्यारों की तलाश की जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में दहशत का माहौल है और बड़ी संख्या में ग्रामीण और पुलिस बल मौके पर मौजूद हैं। पुलिस के सामने हत्या के कारणों का पता लगाना और अपराधियों तक पहुंचना बड़ी चुनौती बनी हुई है।
Tags
अपराध समाचार