जौनपुर में नए कपड़ों की डिमांड पर पत्नी को मिला फोन पर तीन तलाक, रिकॉर्डिंग ले थाने पहुंची महिला
जौनपुर। यूपी के जौनपुर में पति-पत्नी के बीच विवाद की अजब-गजब वजह सामने आई। एक महिला ने अपने पति से नए दिलाने की मांग की, तो वह भड़क गया। उसने महिला से ऐसी-ऐसी बातें कह डालीं कि मजबूरन उसे रिकॉर्डिंग करनी पड़ी। वह तुरंत मोबाइल लेकर मायके वालों के साथ थाने जा पहुंची और पति के खिलाफ शिकायत लिखवा दी। महिला का आरोप है कि उसके पति ने सिर्फ कपड़े दिलाने की बात पर उसे तीन तलाक दे दिया। अब यह विवाद चर्चा का विषय बना हुआ है। पीड़ित महिला कोतवाली शाहगंज इलाके की रहने वाली है। उसकी शादी 1 अप्रैल 2021 को जनपद सुल्तानपुर के मेराज नाम के युवक से हुई थी। पीड़ित महिला ने यह भी आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे शौहर और ससुराल के लोग शादी के बाद से लगातार दहेज की मांग कर रहे थे और मुझे प्रताड़ित करते थे। बीते 7 जनवरी को पीड़िता के पति ने फोन करके गाली दी और फोन पर तीर तलाक बोलकर कॉल काट दिया। अब पीड़ित महिला ने थाने में तहरीर देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ऑनलाइन पत्र भेजकर गुहार लगाई है। पुलिस तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है। पीड़िता ने बताया कि अभी हाल में मुम्बई से उसके एक रिश्तेदार आने वाले थे। वह अपने पति को बीते 7 जनवरी को फोन कर बात करते हुए प्यार से अपने लिए एक नया जोड़ा कपड़ा भेजने के लिए कह रही थी तो फोन पर उसका पति गुस्से में आकर विवाद और गाली-गलौज करते हुए तीन तलाक दे दिया। फोन पर तलाक तलाक तलाक शब्दों को सुनकर पीड़िता की पैरों तले जमीन खिसक गई। उसने अपनी आपबीती मायके वालों को बताई तो उसके पिता मौके पर पहुंचे और पीड़िता को घर लेकर आए। पीड़िता ने अपने शौहर के फोन पर दिए गए तीन तलाक का रिकार्डिंग पुलिस के सामने पेश कर तहरीर देते हुए न्याय की गुहार लगाई है।
Tags
अपराध समाचार