DM-SP ने मौनी अमावस्या स्नान (महाकुम्भ) की तैयारियों का लिया जायजा एवं दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
सुल्तानपुर। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में पुलिस अधीक्षक सहित अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ मौनी अमावस्या के पावन पर्व पर आने-जाने श्रद्धालुओं के लिए सुगम आवागमन व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु एक उच्च स्तरीय बैठक की आयोजित की।जिलाधिकारी कुमार हर्ष महोदय व पुलिस अधीक्षक कुँवर अनुपम सिंह महोदय द्वारा महाकुंभ मेले तथा मौनी अमावस्या के पावन पर्व में सम्मिलित होने के लिये आने-जाने लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए सड़क सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को विशेष नजर रखनें हेतु - उक्त बैठक में रूट डायवर्जन, यात्रियों के रुकने हेतु चयनित स्थलों पर समस्त मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था, परिवहन व्यवस्था, दुर्घटना संभावित स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के तहत एम्बुलेन्स की व्यवस्था, वाहनों पर रिफ्लेक्टर, ट्रैक्टर व ट्राली जैसे खुले वाहनों में यात्रा न करने, फायर स्टेशन की व्यवस्था करने, यातायात के दृष्टिगत रूट डायवर्जन, ढाबों/होटलों, पेट्रोल पम्पों पर टायलेट, साफ-सफाई आदि के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की गयी। मौनी अमावस्या के पावन पर्व पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु जिले से होते हुये प्रयागराज को जाते हैं। उनकी सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी। महोदय द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गये कि वे अपने-अपने स्तर पर आवश्यक समन्वय स्थापित करें और सुनिश्चित करें कि मौनी अमावस्या का पर्व शांति और व्यवस्था के साथ संपन्न हो। सभी संबंधित विभागों को अपने-अपने स्तर पर आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने हुये आश्यक दिशा निर्देश दिये।
Tags
विविध समाचार