स्कूली बच्चों के लिए आधार (AADHAR) कैंप का किया गया आयोजन, अभिभावकों के खिले चेहरे
सुल्तानपुर। भारत सरकार की योजना ''वन नेशन वन आईडी'' के तहत स्कूली बच्चों की अपार आईडी बनाई जा रही है। जिसमें कक्षा -1 से लेकर कक्षा-12 तक के अध्यनरत स्कूली बच्चों का संबंधित विद्यालय में ही पंजीकरण किया जा रहा है ऐसे में आधार व अध्यनरत बच्चों के स्कूल रिकॉर्ड को मिलाते हुए अपार आईडी जेनरेट हो रही है, जिन बच्चों के आधार व स्कूल रिकॉर्ड नहीं मिल रहे हैं उनकी अपार आईडी रिजेक्ट हो जा रही है। ऐसे में गभड़िया स्थित माॅडर्न पब्लिक स्कूल ने यूआईडीएआई रीज़नल ऑफिस लखनऊ से संपर्क किया जिसके बाद पोस्ट ऑफिस के डिविजनल ऑफिस सुल्तानपुर से अनुमति मिली। जिसमें छात्र-छात्राओं व अभिभावकों के भी आधार कार्ड में इनरोलमेंट, संशोधन व अपडेशन का कार्य किया जा रहा है। कैंप प्रातः 9 से शाम 5:00 बजे तक चलेगा। ऑपरेटर रत्नेश ने बताया कि कैंप प्रतिदिन 100 लोगों का आधार कार्ड में संशोधन, अपडेशन व एनरोलमेंट का कार्य किया जाएगा। विद्यालय के प्रधानाचार्य ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि अभिभावकों को आधार में संशोधन करने हेतु काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। कैंप लगने से अभिभावकों को काफी राहत मिल जाएगी।
Tags
शिक्षा समाचार