सुल्तानपुर। जनपद को प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए जय ज्ञान एग्री जंक्शन फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड (FPO) जय ज्ञान नगर उनुरखा, अखण्ड नगर, सुल्तानपुर द्वारा जनपद के किसानों को लगातार प्राकृतिक खेती के लिए जागरूक किया जा रहा है कृषि विशेषज्ञ व जय ज्ञान एग्री जंक्शन फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड (FPO) जय ज्ञान नगर उनुरखा के डायरेक्टर ज्ञानचन्द्र तिवारी ने एक किसान गोष्ठी में किसानों को प्राकृतिक खेती की जानकारी देते हुए कहा कि जय ज्ञान एफ पी ओ द्वारा जनपद के कादीपुर में प्लाज्मा वॉटर तकनीकी का प्रदेश का चौथा प्लाज्मा वॉटर तकनीकी का प्लांट स्थापित किया जा रहा है प्रदेश में रायबरेली, बाराबंकी,हरदोई और अब सुल्तानपुर में प्लाज्मा वॉटर तकनीकी का प्लांट स्थापित किया जा रहा है। कृषि विशेषज्ञ ज्ञानचन्द्र तिवारी ने बताया कि यह पौधों के स्वास्थ्य के लिए एक गेम-चेंजिंग प्राकृतिक समाधान है, जो रसायनों पर निर्भरता को काफी हद तक कम करता है, और टिकाऊ कृषि पद्धतियों को बढ़ावा देता है। खेती के लिए यह टिकाऊ और प्रकृति-प्रेरित दृष्टिकोण उत्तर प्रदेश के किसानों के दृष्टिकोण के अनुरूप है। कृषि विशेषज्ञ ने कहा कि प्लाज्मा वॉटर तकनीकी प्राकृतिक खेती के लिए वरदान साबित हो रही है इसके माध्यम से अन्नदाता का उत्पादन बढ़ता है और अंधाधुंध हो रहे रसायनों के प्रयोग से राहत मिलती है जिससे लागत कम होती है और उत्पादन स्वाद युक्त और स्वस्थ्य के लिए लाभदायक होता है प्लाज्मा वॉटर तकनीकी सब्जी वर्गी फसलों के लिए वरदान है उन्होंने जनपद के अन्नदाता से निवेदन करते हुए कहा कि प्लाज्मा वॉटर तकनीकी सभी प्रकार की फसल के लिए लाभदायक है जो रसायन मुक्त खेती को बढ़ावा देता है अन्नदाता प्लाज्मा वॉटर तकनीकी अपनाएं जिससे उत्पादन तो बढ़ेगा साथ ही साथ फसल रसायन मुक्त रहेगी जिससे फसल की गुणवत्ता के साथ साथ स्वाद में भी बदलाव रहेगा। इस मौके पर अन्य किसान मौजूद रहे।
Tags
कृषि समाचार