आगरा में हाई हील्स सैंडल के लिए हाई वोल्टेज ड्रामा: सैंडल न दिलाने पर थाने पहुंची पत्नी
आगरा। ताज नगरी आगरा में पति पत्नी के बीच सैंडल को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि नौबत तलाक तक आ पहुंची। 2024 में ही हिंदू रीति रिवाज से दोनों ने शादी की और अब दोनो के विवाद का मामला परिवार परामर्श केंद्र में चल रहा है। पत्नी ने पति से हाई हील्स सैंडल्स की मांग कर दी। पति ने सैंडल दिलाए भी लेकिन फिर भी मामला तलाक तक आ पहुंचा। दरअसल हुआ यह कि पत्नी एक बार हाई हील्स पहनने की वजह से गिर पड़ी थी जिसके बाद उसे काफी चोट भी आई थी। इस वजह से पति अपनी पत्नी को हाई हील्स पहनाने के खिलाफ था लेकिन पत्नी करने को तैयार नहीं थी। बेगम को हाई हील्स का शौक ऐसा था कि उसने अपनी मांग पूरी न होने पर पति से झगड़े शुरू कर दिया और विवाद इस कदर बढ़ मामला पुलिस के पास पहुंच गया। मामला थाने पर पहुंचने पर पुलिस के भी होश उड़ गए। बताया गया कि जब जब पत्नी हाई हील्स की डिमांड करती तब तब दोनों में बहस होती और झगड़ा हो जाता था। पिछले महीने विवाद इतना बढ़ा कि दोनों के बीच मारपीट हो गई और पत्नी मायके चली गई। पिछले एक महीने से पत्नी अपने मायके में ही रह रही है। पुलिस ने इसे परिवार परामर्श केंद्र में ट्रांसफर कर दिया। पत्नी का कहना है कि मैं लगातार ऊंचे सैंडल की डिमांड करती हूं, पति कहते हैं कि जब पेमेंट मिलेगा तब दिलाऊंगा। पिछले 8 महीने से इनका यही चल रहा है मुझे कोई सैंडल नहीं दिलाई गई है। अब तो बताया जा रहा है कि पति पत्नी अब एक दूसरे से तलाक मांग रहे हैं।
Tags
विविध समाचार