तालाब की जमीन पर हुए पक्के निर्माण पर चला बुलडोजर, अतिक्रमणकारियों में मचा हडकंप

तालाब की जमीन पर हुए पक्के निर्माण पर चला बुलडोजर, अतिक्रमणकारियों में मचा हडकंप 
केएमबी खुर्शीद अहमद
अमेठी जिले की मुसाफिरखाना तहसील के जगदीशपुर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पालपुर में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गाटा संख्या 310 पर हुए अवैध अतिक्रमण को हटा दिया। तहसीलदार राहुल कुमार के नेतृत्व में राजस्व विभाग और पुलिस बल की मौजूदगी में बुलडोजर चलाकर पक्के निर्माण ध्वस्त किए गए।
कार्रवाई के दौरान प्रशासनिक टीम पूरी तैयारी के साथ मौके पर डटी रही। जैसे ही बुलडोजर ने अवैध निर्माणों को गिराना शुरू किया, अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया। कुछ ही देर में तालाब की भूमि पर बनी दीवारें जमींदोज हो गईं और कब्जा पूरी तरह हटा दिया गया।
उपजिलाधिकारी मुसाफिरखाना पंकज कुमार ने कहा कि तालाबों की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराना प्रशासन की प्राथमिकता है और इस दिशा में सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इस अभियान को आगे भी जारी रखा जाएगा।
तहसीलदार राहुल कुमार और राजस्व विभाग की टीम ने इस कार्रवाई को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन की इस कार्रवाई की सराहना करते हुए अन्य गांवों के तालाबों को भी अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की है। उनका कहना है कि कई स्थानों पर तालाबों की जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया गया है, जिससे जलभराव की समस्या बढ़ रही है।
ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी से अनुरोध किया कि पूरे क्षेत्र में तालाबों का चिन्हांकन कराया जाए और जहां भी अतिक्रमण हुआ है, वहां कठोर कार्रवाई की जाए। प्रशासन की इस सख्ती से अतिक्रमणकारियों में भय का माहौल है और अब अन्य स्थानों पर भी इसी तरह की कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال