बिछुआ नारी शक्ति महिला मंडल द्वारा निकल गई भव्य चुन्नी यात्रा
बिछुआ। नगर बिछुआ क्षेत्र के माता मंदिर और पराशक्ति सती महाकाली मंदिर से मां खेड़ा पति देवी के लिए भव्य चुन्नी यात्रा निकाली। श्रद्धालुओं ने गुरुवार को चुनरी यात्रा सुबह छः बजे से शुरू की। चुनरी यात्रा नारी शक्ति महिला मंडल बिछुआ के द्वारा बिछुआ से होते हुए गोनी जगत जननी माता दरबार से खेड़ापति माता जखावाडी मंदिर पहुंचकर माता रानी को चुनरी समर्पित की श्रद्धालुओं ने बताया कि पांच वर्ष से लगातार माता रानी को पांच किलोमीटर पैदल चलकर डीजे साउंड झांकीऔर बैंड बाजे छप्पन भोग श्रृंगार सहित आरती की थाल लेकर भ्रमण करते हुए यात्रा निकली यात्रा दौरान जगह जगह पर श्रद्धालुओं द्वारा रेली का स्वागत तिलक वंदन पुष्पों की बौछार कर प्रसादी ग्रहण करते हुए भक्तों ने मंदिर पहुंचकर माता को चुनरी चढ़ाई। इस चुनरी यात्रा की पैदल टोली में बच्चे से लेकर महिलाएं शामिल हुई।
Tags
विविध समाचार