गोरखपुर में दो बच्चों संग ट्रेन के आगे कूदी महिला, तीनों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

गोरखपुर में दो बच्चों संग ट्रेन के आगे कूदी महिला, तीनों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

केएमबी ब्यूरो आनंद कुमार
गोरखपुर में मानीराम रेलवे पुल के पास सोमवार को एक महिला दो बच्चों संग ट्रेन के आगे कूद गई, जिसमें तीनों की मौत हो गई। महिला गोंडा-गोरखपुर डेमू ट्रेन के आगे कूदी। वह डोहरिया बाजार की रहने वाली थी। जान गंवाने वाले बच्चों में एक आठ साल का बेटा और पांच साल की बेटी थी। चिलुआताल क्षेत्र में मानीराम रेलवे पुल के पास सोमवार शाम के समय एक महिला दो बच्चों के साथ ट्रेन के आगे कूद गई। ट्रेन की चपेट में आए महिला समेत दोनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस की जांच में मौत की वजह गृह कलह बताई जा रही है। सास-ससुर के साथ महिला बच्चों को लेकर रहती थी। उसका पति हैदराबाद में रहकर कारपेंटर का काम करता है। एसपी उत्तरी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि शव को मोर्चरी में भिजवा दिया गया है। तहरीर मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال