आबकारी महकमे की ताबड़तोड़ कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारियों में मचा हड़कंप

आबकारी महकमे की ताबड़तोड़ कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारियों में मचा हड़कंप
जनपद सुल्तानपुर में आबकारी विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। आबकारी आयुक्त के आदेश पर विशेष अभियान चलाया गया। जिला आबकारी अधिकारी राजेश कुमार तिवारी के निर्देशन में टीम ने कार्रवाई की। आबकारी निरीक्षक नेहा पर्यवेक्षण में नेहा श्रीवास्तव, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र- पंचम बल्दीराय की टीम द्वारा ग्राम कलखुरा नकहा थाना गोसाईगंज में दबिश देकर लगभग 37 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया तथा मौके पर लगभग 250 किग्रा नष्ट किया गया एवं 03 अभियोग आबकारी की सुसंगत धाराओं में पंजीकृत किया गया। क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले ईट भट्ठों, कबाड़ की दुकान की चेकिंग की गई। ईंट भट्टों के मालिकों को इस बात के कड़े निर्देश दिए गये कि उनके यहां किसी भी प्रकार की अवैध शराब नहीं बननी चाहिए अन्यथा उनके खिलाफ भी सख्त कार्यवाही की जाएगी। टीम द्वारा लोगों से अपील की गयी कि वह किसी भी प्रकार से अवैध शराब का सेवन ना करें अन्यथा यह उनके लिए जानलेवा साबित हो सकती है। इसके अतिरिक्त देशी शराब, विदेशी मदिरा एवं बीयर की दुकानों का निरीक्षण किया गया। दुकान पर उपलब्ध स्टाक का सत्यापन करते हुये बोतलों पर लगे कयूआरकोड चेक किया गया, परन्तु किसी प्रकार का छेड़छाड़ किया जाना नहीं पाया गया।आबकारी ‌टीम में उप आबकारी निरीक्षक सूर्य कांत द्विवेदी,आबकारी सिपाही विशाल कुमार शामिल रहे।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

نموذج الاتصال