राजकीय बाल गृह में संरक्षित लावारिस शिशु के जैविक माता-पिता/विधिक संरक्षक कर सकते हैं दावा

राजकीय बाल गृह में संरक्षित लावारिस शिशु के जैविक माता-पिता/विधिक संरक्षक कर सकते हैं दावा
 सुल्तानपुर। जिला प्रोबेशन अधिकारी/जिला बाल संरक्षण अधिकारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके आमजन को अवगत कराया है कि जनपद सुल्तानपुर में 30 जनवरी 2025 को एक लावारिस से शिशु (बलाक) थाना धनपतगंज सुल्तानपुर में पाया गया था, जो वर्तमान में संरक्षण के दृष्टिगत राजकीय बाल गृह शिशु लखनऊ में संरक्षित है। यदि उक्त उक्त शिशु का कोई जैविक माता-पिता या विधिक संरक्षक है तो प्रकाशन तिथि से 15 दिन के भीतर अपना दावा जिला प्रोबेशन अधिकारी अथवा जिला बाल संरक्षण अधिकारी सुल्तानपुर के यहां प्रस्तुत होकर कर सकता है।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال