सपा सांसद वीरेंद्र सिंह ने भारतीयो के साथ अमेरिका द्वारा किए गए अमानवीय व्यवहार पर दिया नोटिस


सपा सांसद वीरेंद्र सिंह ने भारतीयो के साथ अमेरिका द्वारा किए गए अमानवीय व्यवहार पर दिया नोटिस
नई दिल्ली। संसद में विपक्षी सांसदों ने अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे भारतीयों के निर्वासन के तरीके पर सवाल उठाकर किया प्रदर्शन। संसद में विपक्षी सांसदों का हंगामा और प्रदर्शन देखने को मिला है। विपक्षी दलों के कई सांसदों ने अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे भारतीयों को वापस भेजने के तरीके को लेकर गुरुवार को सरकार की आलोचना की और प्रवासियों के साथ किए जा रहे व्यवहार पर सवाल उठाए हैं। केसी वेणुगोपाल समेत विपक्ष के कुछ नेताओं ने आज संसद परिसर में हथकड़ी पहनकर विरोध प्रदर्शन किया है। बता दें, बुधवार को एक अमेरिकी सैन्य विमान 104 अवैध भारतीय प्रवासियों को लेकर अमृतसर पहुंचा था। अवैध प्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई के तहत डोनाल्ड ट्रंप सरकार द्वारा निर्वासित भारतीयों का ये पहला जत्था है। अमेरिका से निर्वासित हुए लोगों ने दावा किया कि पूरी यात्रा के दौरान उनके हाथ-पैरों में हथकड़ी लगी रही और अमृतसर हवाई अड्डे पर उतरने के बाद ही उन्हें खोला गया। कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और समाजवादी पार्टी (एसपी) नेता अखिलेश यादव समेत विपक्षी सांसदों ने अमेरिकी अधिकारियों द्वारा भारतीयों के साथ किए गए व्यवहार के विरोध में संसद परिसर में प्रदर्शन किया है। केसी वेणुगोपाल समेत विपक्ष के कुछ नेताओं ने हथकड़ी पहनकर विरोध प्रदर्शन किया है। इसके दूसरी तरफ विपक्ष के हमलों के बीच केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि सरकार उचित समय पर अपनी राय रखेगी। उन्होंने कहा, ‘‘यह एक नीतिगत फैसला है और विपक्ष को इसका राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए।’’ वहीं राज्यसभा में विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि सरकार ये सुनिश्चित करने के लिए अमेरिका की सरकार के साथ बातचीत कर रही है कि निर्वासितों के साथ दुर्व्यवहार न हो।
सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने कहा कि जिस तरह से भारतीयों को वापस भेजा गया, वह सरकार की ‘‘बेबसी’’ को दर्शाता है। उन्होंने कहा, ‘‘महिलाओं के साथ जो व्यवहार किया गया और उन्हें अपराधियों की तरह हथकड़ी लगाकर वापस लाया गया… हम देश का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए देश की प्रतिष्ठा से ज्यादा उनकी व्यक्तिगत छवि महत्वपूर्ण है। यह एक काला दिन है… प्रधानमंत्री चुप हैं।’’
कांग्रेस के एक और नेता के. सी. वेणुगोपाल ने आश्चर्य जताया कि भारत और अमेरिका के बीच राजनयिक संबंध ऐसी स्थितियों को टालने में क्यों काम नहीं आ रहे हैं। लोकसभा सदस्य ने कहा, ‘‘हमने इस मुद्दे पर संसद में कार्य स्थगन का नोटिस दिया है।’’ वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा कि अमेरिका को वहां अवैध रूप से रह रहे लोगों को वापस भेजने का कानूनी अधिकार है, लेकिन जिस तरह से उन्हें वापस भेजा गया, हम उसका विरोध कर रहे हैं।उन्होंने सुझाव दिया कि इस काम के लिए असैन्य विमान का इस्तेमाल किया जा सकता था।”
तृणमूल कांग्रेस के सांसद कीर्ति आजाद ने भी भारतीयों को वापस भेजने के तरीके पर सवाल उठाया और इस घटना को ‘‘पीड़ादायक’’ बताया। वहीं शिवसेना (उद्धव गुट) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि भारतीयों ने अमेरिका में अवैध रूप से प्रवेश करने का विकल्प इसलिए चुना क्योंकि भारत में नौकरियों की कमी थी और उन्हें अमेरिका में बेहतर जीवन मिलता था। इसके अलावा एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने देश में बढ़ती बेरोजगारी दर पर पीएम मोदी से जवाब मांगा है।


और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال