छिंदवाड़ा नगर निगम के स्वच्छता एंबेसडर पर दुष्कर्म का मामला दर्ज, आरोपी गिरफ्तार

छिंदवाड़ा नगर निगम के स्वच्छता एंबेसडर पर दुष्कर्म का मामला दर्ज, आरोपी गिरफ्तार
छिंदवाड़ा देहात पुलिस ने नगर निगम के स्वच्छता एंबेसडर और जिम ट्रेनर उत्सव बैरागी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। देहात थाना प्रभारी जी.एस. राजपूत के अनुसार, परासिया रोड स्थित यूटू फिटनेस जिम में ट्रेनर के रूप में कार्यरत उत्सव बैरागी की मुलाकात वहां आने वाली एक युवती से हुई। जान-पहचान बढ़ने के बाद उत्सव ने शादी का झांसा देकर चार साल तक युवती का शोषण किया। जब पीड़िता ने विवाह की बात की, तो उसने इनकार कर दिया। इसके बाद, सोमवार देर शाम युवती ने देहात थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने उत्सव बैरागी के खिलाफ 69 बीएनएस की धारा 351 (3) (2) (5) और एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। सूत्रों के अनुसार, आरोपी उत्सव बैरागी पहले यूटू फिटनेस जिम में ट्रेनर था। इस जिम में पहले भी युवतियों के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं सामने आई थीं, लेकिन बदनामी के डर से शिकायतें पुलिस तक नहीं पहुंच पाई थीं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال