केवलारी विधायक ठा. रजनीश हरवंश सिंह ने क्रिकेट प्रतियोगिता में किया सहभागिता
सिवनी। 23 फरवरी 2025 दिन रविवार को केवलारी विधायक ठा.रजनीश हरवंश सिंह ने धनौरा में एकता स्पोर्ट्स क्लब धनौरा के तत्वावधान में ग्रामीण प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन में सम्मिलित होकर सहभागिता किया। क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन में सर्वप्रथम समिति सदस्यों के द्वारा विधायक रजनीश हरवंश सिंह जी को फूल माला एवं साफ़ा पहनाकर आत्मीय स्वागत किया तत्पश्चात् विधायक रजनीश हरवंश सिंह जी में क्रिकेट प्रतियोगिता में उपस्थित दर्शक बंधुओं का अभिवादन किया। तदोपरांत विधायक रजनीश हरवंश सिंह ने विजेता एवं उप विजेता टीम को पुरुष्कृत वितरण कर शुभकामनाएँ प्रेषित कर क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन में उपस्थित दर्शक बंधुओं को संबोधित किया। तत्पश्चात् विधायक ठा. रजनीश हरवंश सिंह ने धनौरा ब्लॉक के ग्राम गनेरी एवं हर्रा टोला पहुँचकर वित्तीय वर्ष 2024-25 से ग्राम के विकास कार्यों हेतु प्रदत्त विधायक विकास निधि से स्वीकृत सभा मंच निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया।
क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन पर साथ ही जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष द्वय अनीक मोहम्मद खान जी, मुकेश जैन जी, यूथ कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप तेकाम जी,अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ब्लॉक अध्यक्ष राजिक ख़ान जी,मंडलम अध्यक्ष रामकुमार नायक जी, कुलदीप सिंह ठाकुर जी, युवा साथी मनोज बकोड़े जी,सुनील बघेल जी,सेक्टर अध्यक्ष अतरसिंह कुमरे जी समेत समस्त खेल प्रेमी दर्शक बंधुओं की उपस्थिति रही।
Tags
खेल समाचार