महाकुंभ में भीड़ ही भीड़, जगह-जगह गाड़ियां फंसी, पूरे शहर में जाम ही जाम
प्रयागराज महाकुंभ में रविवार को श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ है। संगम पहुंचने के सभी रास्तों में 5 से 7 किमी लंबा जाम लगा है। जगह-जगह गाड़ियां फंसी हुई हैं। पूरे शहर में जाम की स्थिति है। प्रयागराज जंक्शन पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए इमरजेंसी क्राउड मैनेजमेंट प्लान लागू किया गया है। अब यात्रियों को ट्रेन के लिए सिटी साइड से स्टेशन में प्रवेश कराया जा रहा है। वाराणसी, लखनऊ, कानपुर और रीवा से प्रयागराज आने और जाने वाले रास्तों में दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लगी हुई है।
प्रयागराज से लखनऊ आने वाले रास्ते में दोनों 7 से 10 किमी तक वाहनों की लंबी लाइन लगी हुई है। कुंभ प्रशासन का कहना है कि रविवार के चलते अचानक भीड़ बढ़ गई। संगम पर श्रद्धालुओं को रुकने नहीं दिया जा रहा है। सुबह 8 बजे तक 57 लाख लोगों ने स्नान किया। महाकुंभ का रविवार 28वां दिन है। 13 जनवरी से अब तक 42 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। वहीं, महाकुंभ जा रही ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ है। वाराणसी में जगह न मिलने पर महिलाएं ट्रेन इंजन में घुस गईं और गेट बंद कर लिया। किसी तरह पुलिसकर्मियों ने महिलाओं को बाहर निकाला। हरदोई में भी कोच का गेट न खोलने पर नाराज श्रद्धालुओं ने हंगामा कर दिया। ट्रेन में जमकर तोड़-फोड़ की।
Tags
विविध समाचार