जर्जर दीवार छज्जा सहित गिरने से गंभीर रूप से घायल दोनों बच्चों ने ट्रामा सेंटर में तोड़ा दम

जर्जर दीवार छज्जा सहित गिरने से गंभीर रूप से घायल दोनों बच्चों ने ट्रामा सेंटर में तोड़ा दम

दर्जीपुर गांव में एक साथ तीन बच्चों की दर्दनाक मौत से मचा हाहाकार
केएमबी संवाददाता
सुल्तानपुर। गोसाईंगंज थानाक्षेत्र के दर्ज़ीपुर गांव में सोमवार शाम को खेलते समय पक्की दीवार छज्जा सहित बच्चों के ऊपर गिर गई थी। इसमें एक बच्चे की घटना स्थल पर मौत हो गई थी। गम्भीर रूप से घायल दो बालको का इलाज लखनऊ में चल रहा था। जहां मंगलवार को दोनों की मौत हो गई। दर्जीपुर में तीन बच्चों की मौत से मातम का माहौल है। तीनों बच्चों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। घटना सोमवार शाम साढे चार बजे करीब की है। थानाक्षेत्र दर्ज़ीपुर गांव निवासी शहबान (9)पुत्र मुख्तार उर्फ सच्चन, सैनूद (6) पुत्र सुद्दू, आलिम (5)पुत्र आरिफ, आरिज (7) पुत्र वारिश, सैयम(9) पुत्र रोशन अली, मो.ईशू (7) पुत्र मुन्ना, असरफ(7) पुत्र अख्तर गांव स्थित मुस्तकीन उर्फ बखेडू पुत्र स्व हासिम के अधूरे पड़े पक्के मकान पर खेल रहे थे। इस बीच अचानक छज्जा सहित पक्की दीवार बच्चों के ऊपर गिर पड़ी। तेज आवाज सुनकर ग्रामीण उधर दौड़ पड़े। मलबे के नीचे से बच्चों को बाहर निकाला गया। इस बीच शहबान की मौत हो चुकी थी। भटमई चौकी इंचार्ज जितेंद्र यादव,कांस्टेबल प्रमोद कुमार ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल बच्चों को प्राइवेट वाहन से मेडिकल कालेज सुलतानपुर भिजवाया। जहां ईशू और सैनूद की हालत गंभीर देखते हुए लखनऊ रेफर कर दिया गया। वहीं मलबे को हटाने के दौरान वारिस (24)पुत्र रफीक, रज्जाक(32) पुत्र अतीक, आफताब आलम(28) और शेहरे(42) घायल हो गए थे।
गंभीर रूप से घायल ईशू उर्फ जहान और सैनूद का ईलाज लखनऊ में चल रहा था। जहां इलाज के दौरान ईशू की मंगलवार सुबह और सैनूद की दोपहर में मौत हो गई। तीन बालकों की मौत से दर्ज़ीपुर गांव में मातम का माहौल है। गांव में हर तरफ सन्नाटा पसरा हुआ है। तहसीलदार मयंक मिश्रा ने इलाज के दौरान दो बच्चों के मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि शासन स्तर से पीड़ित परिवारों की मदद की जाएगी।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال