महाकुंभ में भगदड़ वाली जगह पर पहुंचे CM योगी, 10 मिनट तक किया जवाब सवाल
महाकुंभ में भगदड़ के चौथे दिन CM योगी वहां पहुंचे, जहां भगदड़ हुई थी। कुंभ मेला अधिकारी विजय किरण आनंद से घटना की वजह पूछी। करीब 10 मिनट तक योगी वहां रुके। अफसरों से सवाल किए।
महाकुंभ में भगदड़ के चौथे दिन CM योगी वहां पहुंचे, जहां भगदड़ हुई थी। कुंभ मेला अधिकारी विजय किरण आनंद से घटना की वजह पूछी। करीब 10 मिनट तक योगी वहां रुके। अफसरों से सवाल किए।
सीएम योगी ने जगदगुरु रामभद्राचार्य का आशीर्वाद लिया।
सीएम योगी ने प्रयागराज के आसपास के जिलों के बॉर्डर पर जाम और सुरक्षा का हवाई सर्वे किया।
इसके बाद सीएम सतुआ बाबा के पट्टाभिषेक कार्यक्रम में पहुंचे। योगी ने संतों की सभा में कहा- कुछ लोग लगातार गुमराह कर सनातन धर्म के प्रति षड्यंत्र करने से बाज नहीं आ रहे हैं। लेकिन सनातन धर्म का कोई बाल बांका नहीं कर सकता।
महाकुंभ में मौनी अमावस्या (28 जनवरी) की देर रात करीब 1:30 बजे संगम नोज इलाके में भगदड़ हुई। सरकार के मुताबिक, हादसे में 30 की मौत हुई। 60 लोग घायल हैं।इससे पहले, सीएम ने प्रयागराज आ रही सड़कों का हवाई सर्वे किया। उन पर भीड़ की स्थिति समझी। अफसरों को और बेहतर इंतजाम करने के निर्देश दिए। महाकुंभ का शनिवार को 20वां दिन है। दोपहर 12 बजे तक 1.20 करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान किया। 13 जनवरी से अब तक 32.66 करोड़ से ज्यादा लोग संगम में डुबकी लगा चुके हैं।
Tags
विविध समाचार