LOC पर इंडियन आर्मी की बड़ी कार्रवाई: 7 पाकिस्तानी घुसपैठियों को किया ढेर
जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LoC) पर स्थित भारतीय सेना की चौकी पर 4-5 फरवरी की रात को पाकिस्तानी घुसपैठियों द्वारा घात लगाकर किए गए हमले के प्रयास को सेना के जवानों ने विफल कर दिया। इस दौरान सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए 2-3 पाकिस्तानी सैन्यकर्मियों सहित कुल 7 घुसपैठियों को ढेर कर दिया। सूत्रों के अनुसार, सेना ने इस ऑपरेशन को अभी तक गुप्त रखा था, लेकिन अब इसकी जानकारी सामने आ गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) के एक एजेंट सहित एक दर्जन घुसपैठियों ने 5 फरवरी की रात को पुंछ जिले के कृष्णाघाटी सेक्टर स्थित भारतीय सेना की एक चौकी पर घात लगाकर हमले का प्रयास किया था, लेकिन सेना की मुस्तैदी से यह विफल हो गया। इसके बाद सेना के जवानों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए 7 घुसपैठियों को मार गिराया, जबकि कुछ फरार हो गए। सेना उनकी तलाश में जुटी है।
Tags
अपराध समाचार