Stock Market Crash: शेयर मार्केट में लगातार जारी गिरावट के चलते मचा है हाहाकार
भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) में बीते साल के अंत में शुरू हुई गिरावट का सिलसिला इस साल 2025 में भी लगातार जारी है। सरकार के तमाम बड़े ऐलान और महंगाई घटने के बावजूद Sensex-Nifty संभल नहीं पा रहे हैं। एक चौंकाने वाला आंकड़ा ये है कि इस साल के महज दो महीनों से भी कम समय में शेयर बाजार में जितना पैसा डूबा है, वो पाकिस्तान और बांग्लादेश की जीडीपी से भी ज्यादा है। भारतीय शेयर बाजार का मार्केट कैपिटलाइजेशन साल की शुरुआत से अब तक 520 अरब डॉलर या करीब 45 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा घट गया है, ये अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष द्वारा Pakistan- Bangalesh के जीडीपी अनुमान से भी ज्यादा है।
शेयर बाजार में नुकसान के आंकड़ों पर गौर करें, तो बीते साल के अंत में 31 दिसंबर 2024 को BSE Market Cap 443.47 लाख करोड़ रुपये था, जो कि अब गिरकर 398.46 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है। इसमें 10 फीसदी की गिरावट आई है, जो कि 45 लाख करोड़ रुपये या 520 अरब डॉलर के आस-पास है। खासतौर पर मिडकैप और स्मॉलकैप में तगड़ी गिरावट ने शेयर बाजार को संभलने का मौका नहीं दिया है। फरवरी महीने में अब तक 26 लाख करोड़ रुपये स्वाहा हो चुके हैं यानी 306 अरब डॉलर का नुकसान हो चुका है। साल के पहले महीने में बाजार टूटने से बीएसई के मार्केट कैपिटल में आई गिरावट को जोड़कर देखें, तो 45 लाख करोड़ रुपये हो जाती है।
Tags
व्यापार समाचार