पीस कमेटी की बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
सुलतानपुर 08 मार्च। जिलाधिकारी कुमार हर्ष की अध्यक्षता व पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी त्यौहार होली, ईद-उल-फितर के दृष्टिगत शांति व कानून व्यवस्था एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने हेतु जनपद के समस्त उपजिलाधिकारी व समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारी के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में समस्त उपजिलाधिकारियों व पुलिस क्षेत्राधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि समस्त थानों पर पीस कमेटी के सदस्यों, धर्म गुरुओं, आयोजकों एवं अन्य सदस्यों के साथ बैठक कर विभिन्न पहलुओं पर चर्चा कर ली गई है। समस्त नियम कानूनों से भी संबंधित को अवगत करा दिया गया है तथा सभी से आपसी भाईचारा, शान्ति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में रमजान, होली, ईद-उल-फितर के पर्व को संपन्न कराए जाने की अपील की गई है।
पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देश दिए गए कि समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारी व उपजिलाधिकारी संयुक्त रूप से निरन्तर रूटमार्च व फ्लैगमार्च करना सुनिश्चित करेंगे। होली के दिन नदी व घाटो पर स्नान पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा। घाटों पर पुलिस बल की ड्यूटी लगायी जाये । मार्गों पर बिना हेलमेट अथवा दो से अधिक लोगों द्वारा बाइक पर सवारी, नशे की हालत में वाहन चलाने वालों के विरूद्ध चालान व अन्य कठोर कार्यवाही की जाये। इस हेतु चेकिंग पिकेट्स लगा दी जाएं। महिला सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाए।
जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित को निर्देशित करते कहा गया कि किसी भी प्रकार का जुलूस आयोजन आदि बिना अनुमति के न निकाला जाय। होलिका दहन-होली में प्रयुक्त होने वाले डी.जे. मालिकों को पहले से ही अवगत करा दिया जाय कि बिना अनुमति के डी.जे. प्रतिबन्धित रहेगा, अन्यथा की दशा में कठोर कार्यवाही की जायेगी।कोई भी ऐसा कारक शेष न रहे जिससे आमजन द्वारा त्योहारों को सौहार्दपूर्ण व हर्षोल्लास के साथ मनाए जाने में समस्या उत्पन्न हो। शरारती तत्वों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही कर ली जाए। जनपद हेतु तैयार की गई सेक्टर व्यवस्था की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देशित किया कि समस्त संवेदनशील स्थलों पर पुलिस व मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगा दी जाए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) गौरव शुक्ला, उप जिलाधिकारी जयसिंहपुर वैशाली चोपड़ा, उप जिलाधिकारी सदर विपिन द्विवेदी, उप जिलाधिकारी लम्भुआ मंजुल मयंक, अपर पुलिस अधीक्षक अखण्ड प्रताप सिंह सहित समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारी उपस्थित उपस्थित रहे।
Tags
विविध समाचार