बीती शाम कोतवाली देहात के कामतागंज में अनियंत्रित कार ने आधा दर्जन बाइको को रौंदा, मची भगदड़
सुल्तानपुर। कामतागंज बाजार में उस समय हड़कंप एवं अफरा-तफरी का माहौल हो गया जब शम्भूगंज मोड़ के पास अनियंत्रित स्वीफट कार ने आधा दर्जन बाइक को रौंदा दिया। इस घटना से बाजार वासियो में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना स्थानीय थाने की पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मौके पर मोके पर कोतवाली देहात पुलिस व क्षेत्राधिकारी लम्भुआ अब्दुल सलाम खान पहुंचे और विधिक कार्यवाही हेतु सभी वाहनों को कोतवाली देहात ले गए।