गोसाईगंज पुलिस ने स्थानीय हिस्ट्रीशीटर व उसके साथी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
सुल्तानपुर। थाना गोसाईगंज पुलिस द्वारा थाना स्थानीय के हिस्ट्रीशीटर, गुण्डा व माफिया अपराधी व उसके साथी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। विदित रहे कि अब्दुल जब्बार सुत स्व0 सुबराती निवासी ग्राम भरथीपुर थाना गोसाईगंज जनपद सुल्तानपुर थाना स्थानीय पर दुराचारी व हिस्ट्रीशीटर है जिसका हिस्ट्री शीट नम्बर ‘110 A' है । अब्दुल जब्बार उपरोक्त के विरूद्ध पूर्व मे गुण्डा एक्ट एवं माफिया की भी कार्यवाही की गयी है एवं इसका भाई अब्दुल रहमान पुत्र मो0 सुबराती निवासी उपरोक्त भी खतरनाक किस्म का व्यक्ति है जो हत्या के मुकदमें मे सजा काटकर वापस आया है। उक्त दोनो अभियुक्तो के द्वारा आम जनमानस को हैरान व परेशान किया जाता है। जिसके सम्बन्ध मे दिनांक 02.03.2025 को वादी विजयशंकर पाण्डेय सुत हनुमानदीन पाण्डेय ग्राम भरथीपुर थाना गोसाईगंज जनपद सुल्तानपुर के तहरीरी सूचना पर मु0अ0स0 81 वर्ष 2025 धारा 308(5), 352, 351(2)(3) बी0एन0एस0 बनाम अब्दुल रहमान व अब्दुल जब्बार पुत्रगण स्व0 सुबराती निवासी भरथीपुर थाना गोसाईगंज जनपद सुलतानपुर पंजीकृत हुआ। अभियुक्तगणो की गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन किया गया। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर के पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक अखिलेश सिंह मय स्टाफ उपरोक्त मुकदमे में वांछित अभियुक्तगण अब्दुल जब्बार पुत्र स्व0 मो सुबराती व अब्दुल रहमान पुत्र स्व0 मो सुबराती निवासी गण ग्राम भरथीपुर थाना गोसाईगंज जनपद सुल्तानपुर को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय सुलतानपुर रवाना किया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे प्रभारी निरीक्षक अखिलेश सिंह, उ0नि0 जितेन्द्र यादव, हे0का0 अखिलेश सिंह, का0 रोहित सिंह शामिल रहे।
Tags
अपराध समाचार