जगदीशपुर कोतवाली से कुछ कदम दूर प्रार्थना सभा की आड़ में चल रहा था धर्म परिवर्तन

जगदीशपुर कोतवाली से कुछ कदम दूर प्रार्थना सभा की आड़ में चल रहा था धर्म परिवर्तन

केएमबी खुर्शीद अहमद
अमेठी। जगदीशपुर कोतवाली से चंद कदम की दूरी पर एक मकान के अंदर लंबे समय से धर्म परिवर्तन का गुप्त खेल चल रहा था, जिसे प्रार्थना सभा की आड़ में अंजाम दिया जा रहा था। स्थानीय लोगों की शिकायत पर पुलिस ने छापा मारकर धर्म परिवर्तन करा रहे ईसाई धर्मगुरु समेत कई लोगों को हिरासत में लिया है। एक महिला को भी पुलिस ने पूछताछ के लिए रोका है। सूत्रों के मुताबिक, हिंदू धर्म के लोगों को धन, नौकरी और अन्य लालच देकर ईसाई धर्म अपनाने के लिए मजबूर किया जा रहा था। लंबे समय से जारी इस गुप्त गतिविधि की भनक लगने पर स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मौके से कई लोगों को पकड़ा। छापेमारी के दौरान कमरे के अंदर से बड़ी मात्रा में धर्म परिवर्तन से जुड़ी पुस्तकें और अन्य संदिग्ध सामग्री बरामद हुई हैं। पुलिस हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ कर रही है और इस पूरे मामले की तहकीकात में जुटी है।घटना जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र के एक कस्बे की बताई जा रही है, जहां काफी समय से इस तरह की गतिविधियां संचालित की जा रही थीं। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال