केएल राहुल ने जड़ा विनिंग सिक्सर, टीम इंडिया ने चार विकेट से ऑस्ट्रेलिया को किया परास्त
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के द्वारा दिए गए 265 रन के लक्ष्य को 48.1 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल किया। केएल राहुल ने ग्लेन मैक्सवेल की गेंद पर छक्का लगाकर टीम इंडिया को जीत दिलायी। राहुल ने कमाल की पारी खेलते हुए 34 गेंद में नाबाद 42 रन की पारी खेली। विराट कोहली ने 84 रन बनाए। वहीं श्रेयस अय्यर ने 45 और हार्दिक पांड्या ने 28 रन की पारियां खेली।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर खिताबी जंग में अपना नाम तय कर लिया है। इस मैच में भारत ने 265 रन के लक्ष्य को 11 गेंद बाकी रहते हुए हासिल कर लिया। केएल राहुल ने छक्के के साथ दिलायी जीत।
Tags
खेल समाचार