सुश्री गरिमा वर्मा बनाई गई लंभुआ तहसील की तहसीलदार, जिलाधिकारी में जारी किया आदेश
केएमबी संवाददातातहसीलदार लंभुआ देवानंद तिवारी का हुआ ट्रांसफर उन्हें तहसीलदार बल्दीराय बनाया गया, लंभुआ की तहसीलदार बनी सुश्री गरिमा वर्मा जिनका कुछ दिन पहले नायब तहसीलदार से तहसीलदार के पद पर प्रमोशन हुआ है। अरविंद कुमार तिवारी तहसीलदार बल्दीराय से तहसीलदार न्यायिक कादीपुर बनाया गया,इससे पूर्व वह शहर की तहसील में तहसीलदार रहे।
मालूम हो कि जिले में तहसील प्रशासन स्तर पर बड़ा फेरबदल किया गया है। तहसीलदार लंभुआ देवानंद तिवारी का तबादला तहसीलदार बल्दीराय के पद पर कर दिया गया है। उनकी जगह सुश्री गरिमा वर्मा को लंभुआ का नया तहसीलदार नियुक्त किया गया है।सुश्री गरिमा वर्मा का हाल ही में नायब तहसीलदार से तहसीलदार के पद पर प्रमोशन हुआ है। वहीं, अरविंद कुमार तिवारी, जो अब तक बल्दीराय तहसील में तहसीलदार थे, को तहसीलदार न्यायिक कादीपुर बनाया गया है। इससे पहले वे शहर की तहसील में तहसीलदार के पद पर कार्यरत थे।इस फेरबदल के बाद जिले में तहसील प्रशासनिक कार्यों में और अधिक पारदर्शिता और प्रभावशीलता आने की उम्मीद जताई जा रही है।
Tags
विविध समाचार