मेडिकल कॉलेज में जन औषधि दिवस आयोजित, सैकड़ों महिलाओं को मिले मुफ्त सेनेटरी पैड

मेडिकल कॉलेज में जन औषधि दिवस आयोजित, सैकड़ों महिलाओं को मिले मुफ्त सेनेटरी पैड
केएमबी संवाददाता
सुल्तानपुर। सस्ती और गुणवत्तापूर्ण दवाओं तक हर नागरिक की पहुंच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मेडिकल कॉलेज परिसर में जन औषधि दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ओ.पी. चौधरी, मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. सलिल श्रीवास्तव और सीएमएस डॉ. सुधीर गोयल ने जन औषधि दवाओं की उपयोगिता पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए आम जनता को जागरूक किया। सीएमओ ओ.पी. चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि योजना के तहत आमजन को सस्ती और असरदार दवाएं मिल रही हैं, जिससे महंगे इलाज का बोझ कम हुआ है। उन्होंने कहा कि समाज के हर वर्ग को सुलभ और किफायती इलाज उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है। प्रिंसिपल डॉ. सलिल श्रीवास्तव ने कहा कि जन औषधि केंद्रों से मरीजों को बाज़ार दर से 50-90% तक सस्ती दवाएं उपलब्ध हो रही हैं, जिससे गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों को बड़ा लाभ मिल रहा है। कार्यक्रम के दौरान डिस्ट्रिब्यूटर प्रेम शंकर दुबे (डी.एन. फार्मा) की ओर से सैकड़ों महिलाओं को मुफ्त सेनेटरी पैड वितरित किए गए। इस पहल को महिला स्वास्थ्य और स्वच्छता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया गया। कार्यक्रम में संजय दुबे ने स्वास्थ्य अधिकारियों को बुके भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े कई गणमान्य व्यक्ति और स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों ने जन औषधि योजना के अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार और स्वास्थ्य सेवाओं को गरीबों तक पहुंचाने का संकल्प लिया। जन औषधि दिवस का यह आयोजन स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की दिशा में एक सार्थक पहल साबित हुआ।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال