पुलिस अधीक्षक ने भारी पुलिस बल के साथ भीड़भाड़ वाले इलाके का किया निरीक्षण

पुलिस अधीक्षक ने भारी पुलिस बल के साथ भीड़भाड़ वाले इलाके का किया निरीक्षण

केएमबी संवाददाता
सुल्तानपुर। पुलिस अधीक्षक कुँवर अनुपम सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आगामी त्यौहारों के मद्देनजर थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली प्रमुख बाजारों व भीड़भाड़ वाले इलाको मे पैदल गश्त किया गया तथा ईदगाह का निरीक्षण किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा संबंधित पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि त्योहारों के दौरान बाजारों में पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती सुनिश्चित की जाए, साथ ही यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने हेतु विशेष सतर्कता बरती जाए। उन्होंने पेट्रोलिंग बढ़ाने, संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखने एवं किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने हेतु त्वरित प्रतिक्रिया दल को तैयार रहने का निर्देश दिया।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال