निर्माणाधीन पेयजल परियोजना को ससमय व गुणवत्तापूर्ण ढंग से कराने का सख्त निर्देश
सुलतानपुर 03 मार्च। शासन द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी कुमार हर्ष व मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक द्वारा संयुक्त रूप से निर्माणाधीन जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत अलहदादपुर और लखनपुर ग्राम पंचायत पेयजल योजना का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान डीएम व सीडीओ द्वारा निर्माणाधीन ट्यूबेल, पम्प हाउस, अवर जलाशय, पम्पिंग प्लांट, वितरण प्रणाली, बाउण्ड्रीवाल, सोलर पैनल, गृह सहयोजन आदि के तकनीकी कार्यों के बारे में अधिशाषी अभियन्ता जल जीवन मिशन (ग्रामीण) से जानकारी प्राप्त की गयी।
अधिशासी अभियन्ता जल जीवन मिशन द्वारा अवगत कराया गया कि परियोजना की कुल अनुमानित लागत रू0 300.92 लाख है। उक्त राजस्व ग्राम की कुल जनसंख्या 2990 है, जिन्हें पेयजल परियोजना से आच्छादित किया जाना है। उन्होंने अवगत कराया कि ट्यूबेल व पम्प हाउस, पम्पिंग प्लांट, बाउण्ड्रीवाल, सोलर पैनल, गृह सहयोजन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। वाटर टैंक के निर्माण का कार्य प्रगति पर है। सप्लाई लाइन 20.55 कि0मी0 के सापेक्ष 19.90 कि0मी0 पूर्ण कर लिया गया है।
जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण के दौरान अधिशाषी अभियन्ता जल जीवन मिशन व कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि को निर्देशित किया गया कि उक्त निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण व ससमय कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी महोदय द्वारा कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि को निर्देशित किया गया कि निर्माण कार्य पूर्ण होने के अगले दस वर्ष तक मरम्मत का कार्य आपको ही कराना है, इसलिये गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाय। उन्होंने अधिशाषी अभियन्ता जल जीवन मिशन को निर्देशित किया कि जल जीवन मिशन के अन्तर्गत जनपद में चल रहे सभी निर्माण कार्यों का रोस्टर बना लें, अपने सभी ए.ई व जे.ई को रोस्टरवार निरीक्षण कर आख्या उपलब्ध कराने का लक्ष्य निर्धारित करें।
Tags
विविध समाचार