संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी ने तीसरी मंजिल से लगाई छलांग, पैर फ्रैक्चर, कमर की हड्डी भी टूटी, लखनऊ रेफर
सुल्तानपुर। बीकॉम तृतीय वर्ष की एक छात्रा ने संदिग्ध परिस्थितियों में कमला नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के थर्ड फ्लोर से छलांग लगा दिया। छात्रा को गंभीर चोटे आई, उसे गंभीर अवस्था में स्थानीय लोग राजकीय मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर लेकर पहुंचे जहां से चिंता जनक अवस्था में उसे ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, कोतवाली देहात थाना अंतर्गत एक गांव की छात्रा शनिवार शहर स्थित गनपत सहाय पीजी कॉलेज सिविल लाइन में बीकॉम तृतीय वर्ष की छात्रा है। 20 वर्षीय छात्रा घर से दोस्त के घर जाने का बोल कर निकली थी। उसके बाद दोपहर में एकाएक उसने कमला नेहरू इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी के थर्ड फ्लोर से संदिग्ध परिस्थितियों में छलांग लगा दिया जिससे उसे काफी चोटे आई। वहां मौजूद स्टॉफ व स्थानीय लोग आनन फानन में लेकर उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचे। डॉक्टरो ने बताया कि छात्रा का दोनों पैर फ्रैकचर हो गया है। उसकी कमर की हड्डी भी इंजर्ड है। ऐसे में उसे बेहतर इलाज के लिए लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि छात्रा का पिता रोडवेज में तैनात है, वो 3 भाई बहन में बड़ी है। सूत्रों की माने ने तो प्रेम प्रसंग को लेकर छात्रा ने खौफनाक कदम उठाया है। पुलिस हर एंगल पर जांच कर रही है।
एएसपी अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि छात्रा को अस्पताल ले जाया गया जहा से वह लखनऊ के लिए रेफर हो गई है। अभी ये कहना मुश्किल है कि वह स्वयं कूदी है या एक्सीडेंटल घटना हुई है या किसी ने उसको धक्का दिया है। ये सारी चीजें सामने आएगी जब पीड़िता वहां से वापस आएगी उससे बातचीत करके और परिजनों से प्राप्त तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
Tags
विविध समाचार