हाथों में गेहूं की बालियों के साथ केवलारी विधायक ठा. रजनीश हरवंश सिंह का सदन में जोरदार प्रदर्शन
सिवनी। केवलारी विधायक ठा.रजनीश हरवंश सिंह जी एवं कांग्रेस पक्ष के विधायकों ने विधानसभा सत्र के दौरान विधानसभा परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास किसानों की माँगो को लेकर प्रदर्शन किया।
कांग्रेस विधायकों ने प्रदर्शन में केवलारी विधानसभा क्षेत्र में जल संसाधन विभाग के प्रशासनिक अधिकारियों कर्मचारियों की घोर लापरवाही के कारण अन्नदाताओं किसानों को पानी नहीं मिला जिसके कारण अन्नदाताओं किसानों की फसल सुखकर नष्ट हो गई है।
मध्य प्रदेश की BJP सरकार एक तरफ़ किसानों की आय दोगुनी करने की बात कहती ही और दूसरी और किसानों को पर्याप्त मात्रा में पानी, खाद, बीज एवं बिजली न देकर किसानों को कर्ज़ और घाटे में धकेल रही है!
आज विधायक रजनीश हरवंश सिंह जी ने विधानसभा परिसर में प्रदर्शन कर केवलारी विधानसभा क्षेत्रंतार्गत आने वाले विभिन्न टेल क्षेत्र के ग्रामों में पानी न मिलने के कारण जो फसल सूखकर नष्ट हुई है उसका सर्वे कराया जाकर आर बी सी 64 के तहत अन्नदाता किसानों को मुआवजा दिये जाने की माँग किया।व पर्याप्त कर्मचारियों की नियुक्ति किए जाने की माँग की।
विधायक रजनीश हरवंश सिंह जी ने अपने विधानसभा क्षेत्र में पानी की जटिल समस्या को लेकर ध्यानाकर्षण के माध्यम से विधानसभा अध्यक्ष महोदय के समक्ष रखा जिसमें कहा जल संसाधन विभाग की घोर लापरवाही के कारण भीमगढ़ बांध में पर्याप्त पानी होने के बावजूद भी किसानों को पानी नहीं मिला जिससे उनकी फसल नष्ट हो गई जबकि सीजन के पूर्व विभागीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों के द्वारा 15-15 दिनों में किसानों को पानी दिये जाने का आश्वासन दिया गया जिसके बाद ही किसानों ने अपनी बोनी की थी परंतु आज क्षेत्र में विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों के द्वारा ऐंसी स्थिति निर्मित की गई की कही 1 पानी मिला और कही 2 पानी मिला व कही तो आज दिनांक तक पानी नहीं पहुँचा।वर्तमान में किसानों ने अपनी पूरी लागत तो खेत में लगा दी और पानी न मिलने के कारण फसल सुखकर नष्ट हो गई। जिसके कारण अन्नदाता किसानों के माथे में चिंता की लकीरें पड़ी है।
Tags
कृषि समाचार