बीते साल अगस्त में हुए बहुचर्चित ज्वेलरी कांड के अभियुक्तों को रिमांड अवधि पूरी होने पर भेजा गया जेल
सुलतानपुर। थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर पुलिस द्वारा सर्राफा व्यवसायी के यहाँ डकैती की घटना कारित करनें वाले अभियुक्तगण को पुलिस अभिरक्षा रिमाण्ड पर लेकर लूट से सम्बन्धित माल को अभियुक्तगण की निशांदेही पर बरामद किया गया।दिनाँक 28.08.2024 को सर्राफा व्यवसायी (भरत जी ज्वैलर्स) ठठेरी बाजार मेजरगंज चौक घण्टाघर थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर में अज्ञात अभियुक्तगण द्वारा कारित डकैती की घटना के सम्बन्ध में वादी भरत जी सोनी की तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर में पंजीकृत मु0अ0सं0-578/24 धारा- 310(2)/311/317(3)/317(4) भारतीय न्याय संहिता 2023 से सम्बन्धित प्रकाश में आये अभियुक्त फुरकान उर्फ गुज्जर पुत्र मो0सैफ निवासी पूरे चन्दई चिलूली थाना मोहनगंज जनपद अमेठी व अभियुक्त अरबाज खान पुत्र शान मोहम्मद निवासी आशापुर रूरू थाना मोहनगंज जनपद अमेठी को मा0 न्यायालय के आदेश से केन्द्रीय कारागृह लाजपोर (गुजरात) से पुलिस अभिरक्षा रिमाण्ड पर लेकर थाना स्थानीय पर दाखिल किया गया। अभियुक्तगण की निशांदेही पर लूटे गये माल में से स्थान रेलवे स्टेशन सुलतानपुर के पास रेलवे ट्रैक से कुल चाँदी/सफेद धातु वजन 03 किलोग्राम 95 ग्राम बरामद किया गया* । अभियुक्तगण को मय बरामद माल के मा0न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
Tags
अपराध समाचार