मलिहाबाद रेप-हत्याकांड: एक लाख का इनामिया आरोपी पुलिस से एनकाउंटर में ढेर
लखनऊ के मलिहाबाद में एक युवती की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। एक लाख रुपये के इनामी आरोपी अजय को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है। घटना 18-19 मार्च की रात की है। आरोपी ने युवती को आलमबाग बस स्टैंड से ई-रिक्शा में बिठाया था। उसे मलिहाबाद के वाजिद नगर ले जाकर आम के बाग में उतारा और हत्या कर दी। इस संबंध में थाना मलिहाबाद में मामला दर्ज किया गया था। 21 मार्च को लखनऊ पुलिस कमिश्नर की विशेष टीम ने आरोपी का पता लगाया। टीम में निरीक्षक बृजनाथ सिंह, सब इंस्पेक्टर राखी वर्मा, कांस्टेबल विष्णु यादव, अंकित कुमार सिंह, सौरभ कुमार सिंह और शंकर शामिल थे। पुलिस ने दो दिन की कड़ी मशक्कत के बाद यह सफलता हासिल की।मुठभेड़ के दौरान आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से वह घायल हो गया और बाद में उसकी मृत्यु हो गई।
Tags
अपराध समाचार