टमाटर किसानों के साथ सपा के दिव्यांग नेता का जोरदार प्रदर्शन, लगाए सरकार विरोधी नारे

टमाटर किसानों के साथ सपा के दिव्यांग नेता का जोरदार प्रदर्शन, लगाए सरकार विरोधी नारे
केएमबी संवाददाता
अयोध्या। किसानों के साथ प्रदर्शन करते हुए समाजवादी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव दिव्यांग पंडित समरजीत ने भाजपा सरकार पर लगाए गंभीर आरोप। उत्तर प्रदेश के टमाटर किसानों के साथ सौतेला व्यवहार क्यों करती है भाजपा सरकार? प्रदेश के किसानों का टमाटर 70 पैसा किलो खरीद रहे व्यापारी नहीं निकल रही है लागत। अलग-अलग राज्यों में क्यों नहीं टमाटर को भेजती सरकार, टमाटर किसान कर्ज के बोझ तले दबने को मजबूर, सत्ता तथा प्रशासन की मिली भगत से व्यापारियों की बल्ले बल्ले।
विधानसभा बीकापुर क्षेत्र के ग्राम सभा वासुदेवपुरम में टमाटर के खेत में किसानों के साथ टमाटर को रहते हुए लगाए सरकार विरोधी नारे ''भाजपा तेरे राज में, टमाटर गया भाड़ में'' नारों के साथ किया प्रदर्शन।
पंडित समरजीत ने कहा हमारे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सदैव किसानों को उचित मूल्य दिलाने के लिए विधानसभा से लेकर लोकसभा तक आवाज उठाने का काम किया तथा सरकार से सदैव किसानों के फसलों का MSP लागू करने के लिए आवाज उठाई किंतु यह सरकार बहरी है, इसको न दिखाई देता है न सुनाई देता है, और किसानों के फसलों का उचित मूल्य न मिलने से किसनो के हाथों में कटोरा आ गया है।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال