अवैध पिस्टल के सथ
वांछित अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार
केएमबी संवाददाता
सुलतानपुर। कोतवाली कादीपुर पुलिस ने शुक्रवार को अवैध असलहे के साथ एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर कानून व्यवस्था को सख्ती से लागू करने का संदेश दिया है। पकड़े गए अभियुक्त की पहचान सुन्दरम अग्रहरि पुत्र सन्तोष अग्रहरि निवासी ग्राम मुडिलाडीह थाना कादीपुर के रूप में हुई है।पुलिस ने आरोपी के पास से एक अवैध पिस्टल 0.32 बोर व एक जिन्दा कारतूस बरामद किया है। इस संबंध में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया।गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक श्याम सुन्दर,उपनिरीक्षक शशि प्रकाश वर्मा,हेड कांस्टेबल शिवमूरत सक्सेना,कांस्टेबल संदीप कुमार गौंड ने मुख्य भूमिका निभाई।
Tags
अपराध समाचार