कटक क्लब की अनोखी पहल: बेजुबानों को भी मिला शीतल जल
सुल्तान। गर्मियों का मौसम आ गया है। सबके गले प्यास के कारण सूखने लगे हैं। हम लोग अपनी प्यास बुझाने के लिए फ्रिज या मटके का पानी इस्तेमाल करने लगे हैं। लेकिन क्या हमने ये सोचा कि पशु-पक्षियों अपने लिए पानी की व्यवस्था कैसे करते होगें,उन्हें ठंडा पानी कैसे मिलता होगा? इस बात को गंम्भीरता से लेते हुए कटका क्लब सामाजिक संस्था ने जनपद में एक मुहिम शुरू की है। इसके तहत बाजारों में मिट्टी के मटके में जल पात्र और घोंसले बनाने का काम कटका क्लब कर रही है। संस्था के अध्यक्ष सौरभ मिश्र विनम्र बताते हैं कि हम सभी युवा इस भयंकर गर्मी में बेजुबानों के लिए शीतल जल और रहने के लिए घोंसले कि व्यवस्था कर रहे हैं। घर में पड़े मिट्टी के मटके के बने पात्र और उनके रहने के लिए घर बनाने का कार्य कर रहे हैं। और उन्हें अलग-अलग स्थान पर लगवाने का भी कार्य चल रहा है। उन्होंने बताया कि बेजुबानों के लिए जो जल के साधन थे वो अब धीरे-धीरे खत्म हो रहे तो ऐसे में पशु-पक्षियों को पीने का पानी मिलना मुश्किल होता जा रहा है। इसलिए संस्था ने मुहिम शुरू कि है। इस मौके पर शिवकुमार मिश्र, राजकुमार मिश्र, वैभव मिश्र, सर्वेश कांत वर्मा, शीतला प्रसाद पांडेय आदि लोग शामिल रहे।
Tags
विविध समाचार