बाबा रामलाल हैं अगली पीढ़ी की धरोहर : डाक्टर राधेश्याम सिंह
सुलतानपुर। अवध किसान आंदोलन के प्रणेता महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बाबा रामलाल मिश्र की 68वीं पुण्यतिथि स्थानीय ज़िला पंचायत के सभागार में श्रद्धांजलि सभा के रूप में मनाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए के एन आई के प्राचार्य आलोक सिंह ने कहा कि जनपद सुल्तानपुर ही नहीं बाबा रामलाल पूरे प्रदेश के गौरव हैं। उनका सौभाग्य है कि उन्हें ऐसे महान सेनानी की कर्मस्थली पर कार्य करने का अवसर मिला है। विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुए डाक्टर राधेश्याम सिंह ने कहा कि बाबा रामलाल राजनैतिक उपेक्षा के शिकार हुए जो कि दुर्भाग्य का विषय है। उन्होंने कहा कि जनपद में बन रहे मेडिकल कॉलेज का नाम बाबा रामलाल मेडिकल कॉलेज रखा जाय। पूर्व विधायक अनूप संडा ने कहा कि जब जब किसान आंदोलन का इतिहास लिखा जाएगा तब तब बाबा रामलाल जन मानस को याद आते रहेंगे। वरिष्ठ साहित्यकार कमल नयन पांडेय ने कहा कि अंग्रेजों ने बाबा को हर यातना दी लेकिन आज़ादी के लिए बाबा की दीवानगी कम नहीं कर पाये और बाबा रामलाल अपने संकल्प पर डटे रहे। आज की युवा पीढ़ी के लिए बाबा आदर्श हैं, बल्दीराय के ब्लॉक प्रमुख शिवकुमार सिंह ने कहा कि बाबा के बताये क्रांति के रास्ते पर हम सभी को चलना होगा तभी समाज का भला हो सकता है। बाबा रामलाल के प्रपौत्र व कांग्रेस नेता वरुण मिश्र ने आये हुए अतिथियों का आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन राजेश पांडेय ने किया। इस अवसर पर प्रवक्ता डाक्टर अरविंद चतुर्वेदी, वरिष्ठ साहित्यकार सत्यदेव तिवारी, कांग्रेस अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा, डाक्टर डी एम मिश्रा, कांग्रेस कॉर्डिनेटर संदीप त्रिपाठी, सरदार बलदेव सिंह, वरिष्ठ कांग्रेस नेता लक्ष्मीकान्त मिश्र, वरिष्ठ फ़ौजदारी अधिवक्ता रवि शुक्ल, शेमफोर्ड स्कूल के प्राचार्य डाक्टर अजय तिवारी, हारून अहमद, डाक्टर आदित्य दूबे, हौसिला प्रसाद भीम, जयदीप त्रिपाठी, श्रीकान्त त्रिपाठी, प्रेम द्विवेदी, डाक्टर शैलेंद्र त्रिपाठी, शिवम् सोनी, मोईद अहमद, आवेश अहमद, मोहित तिवारी, अम्बरीश पाठक, आशुतोष मिश्र, सभासद गिरीश मिश्र, विजय पाल गौतम, राजीव मिश्र, अनुराग मिश्र, संतोष वर्मा, ब्रिजेंद्र त्रिपाठी, राहुल मिश्रा समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
Tags
विविध समाचार