योग हमारे अंदर सकारात्मक ऊर्जा का संचार कर एक नई दिशा भी देता है- प्रो डीके त्रिपाठी
सुल्तानपुर। राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 11वे अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस का प्रारंभ महाविद्यालय के प्रबंधक बालचंद्र सिंह एवं प्राचार्य प्रो डीके त्रिपाठी ने महर्षि पतंजलि के चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्जलन के साथ प्रारंभ किया। योग शिक्षिका देव कन्या निष्ठा ने योगाभ्यास कराया। महाविद्यालय के प्राचार्य ने अपने उद्बोधन ने कहा कि 2025 का 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग आज के परिप्रेक्ष्य में अपने निःसंदेह प्रासंगिक है ,जहां संपूर्ण विश्व में उथल-पुथल मची हुई है, शारीरिक और मानसिक क्षमता में उथल-पुथल मची है जिसको नियंत्रित करने के लिए योग की अत्यंत आवश्यकता है। योग केवल हमारे मन मस्तिष्क और विचारों को ही स्थिर नहीं रखता है अपितु हमारे अंदर सकारात्मक ऊर्जा का संचार कर एक नई दिशा भी देता है। महाविद्यालय के प्रबंधक बालचंद सिंह ने कहा कि हमें अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देने की आवश्यकता है। प्रतिदिन प्रत्येक व्यक्ति को तीस मिनट का समय अपने स्वास्थ्य पर अवश्य देना चाहिए। महाविद्यालय के एन0सी0सी0 प्रभारी डॉ आलोक कुमार, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रभात श्रीवास्तव, डॉ धीरेन्द्र, डॉ० बृजेश सिंह, डॉ इंद्रमणि, डॉ०अभिषेक के साथ विनय कुमार सिंह, समर बहादुर सिंह, धीरेंद्र मिश्रा के साथ-साथ महाविद्यालय के लगभग 300 छात्र-छात्राओं ने योगाभ्यास किया।
Tags
विविध समाचार