पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार करने वाले पर करवाई न होने से नाराज प्रेस क्लब सदस्यों ने दिया धरना
प्रतापगढ़। समाचार संकलन करने गए पत्रकार से दुर्व्यवहार करने वाले निजी कर्मचारी पर करवाई ना होने से नाराज पत्रकारों में प्रेस क्लब अध्यक्ष पवन सिंह उपाध्यक्ष गिरीश पांडे वा कोषाध्यक्ष प्रताप विक्रम सिंह के नेतृत्व में धरना दिया व चेतावनी दी कि यदि चौबीस घंटे के अंदर करवाई न हुई तो पत्रकार अनिश्चितकालीन धरना देने के लिए बाध्य होंगे। बताते चले कि नगर पंचायत अंतू के कान्हा गौशाला में एक समाचार पत्र के प्रतिनिधि घनश्याम तिवारी समाचार कवरेज करने गए थे जहां पर दुर्व्यवस्थाओं का वीडियो बनाने का उन्होंने जब प्रयास किया तो वहां तैनात कर्मचारी ने घनश्याम तिवारी के साथ दुर्व्यवहार करते हुए उनका मोबाइल कैमरा छीन लिया तथा उन्हें यहां से भाग जाने की धमकियां भी दी जिस पर आक्रोशित पत्रकार घनश्याम तिवारी ने उस कर्मचारियों के खिलाफ थाना अंतू में प्राथना पत्र देकर करवाई की मांग की थीं पर प्राथना पत्र दिए जाने के दो हफ्ते बाद भी आज तक उस दोषी कर्मचारी पर कोई करवाई नहीं हुई और ना ही उस प्राथना पत्र पर पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज़ नहीं किया गया हैं। आक्रोशित पत्रकारों ने आंबेडकर चौराहे पर धरना दिया। इस धरने को संबोधित करते हुए प्रेस क्लब अध्यक्ष पवन सिंह ने कहा कि पत्रकार साथी को जल्द से जल्द न्याय मिलना चाहिए एकतरफ जहां उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक पुलिस कर्मियों को निर्देश देते हैं कि पत्रकारों को सम्मान दिया जाए जहां वही दूसरी तरफ अंतू पुलिस थाना का रवैया समझ से परे हैं ज्ञापन लेने आए अतिरिक्त उपजिला अधिकारी को पूरा मामला बताते हुए प्रेस क्लब अध्यक्ष पवन सिंह ने कहा कि यदि चौबीस घंटे के अंदर पत्रकार घनश्याम के प्रार्थना पत्र पर करवाई नहीं हुई तो हम लोग अनिश्चित रूप से धरना देने के लिए बाध्य होने इस अवसर पर पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष आदित्य मिश्रा, सौरभ शर्मा, जयंती प्रसाद मिश्रा, सूरज सोनी, अंजनी कुमार त्रिपाठी आदि भारी संख्या में पत्रकार साथी मौजूद रहे।
Tags
विविध समाचार