वरिष्ठ समाज सेवी एवं व्यापारी नेता रमेश महेश्वरी बने कॉउन्सिल ऑफ़ उद्योग व्यापार मंच के प्रदेश प्रवक्ता

वरिष्ठ समाज सेवी एवं व्यापारी नेता रमेश महेश्वरी बने कॉउन्सिल ऑफ़ उद्योग व्यापार मंच के प्रदेश प्रवक्ता

केएमबी संवाददाता
 सुल्तानपुर। नीति आयोग एवं कॉरपोरेट मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सूचीबद्ध व व्यापारी हितों व उनकी समस्याओं को लेकर सतत प्रयत्नशील रहने वाले संगठन कॉउन्सिल ऑफ़ उद्योग व्यापार मंच जिसने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी एक बेहतरीन पहचान बनाई है ने सुल्तानपुर जनपद के वरिष्ठ व्यापारी, समाजसेवी, गोमती स्वच्छता मिशन के लिए संकल्पित रमेश महेश्वरी को उत्तर प्रदेश का प्रदेश प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी मनोनीत किया है। उनके मनोनयन से व्यापारिक जगत में खुशी है, उन्हें लगातार बधाई व शुभकामना प्राप्त हो रही है। मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरदार बलदेव सिंह की अध्यक्षता में बुधवार अपराह्न मंच के कैंप कार्यालय पर रमेश महेश्वरी के अभिनंदन एवं सम्मान का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बलदेव सिंह ने अपने उद्बोधन में उनके मनोनयन को मंच की सक्रियता के लिए मील का पत्थर बताया। मण्डल अध्यक्ष अशोक कसौधन ने संगठन के लिये एक अवसर बताया तो वहीं जिला अध्यक्ष कुलदीप गुप्ता ने कहा कि न केवल मंच को बल मिला है बल्कि व्यापारिक समस्याओं की लड़ाई लड़ने के लिए एक मजबूत साथी मिला है। नव मनोनीत प्रदेश प्रवक्ता रमेश महेश्वरी ने सभी का आभार जताते हुए कहा कि पद केवल सम्मान नहीं बल्कि दायित्व का बोध कराता है। सभी व्यापारी भाई विश्वास रखें की उनकी हर समस्या को हर स्तर पर सुलझाने का कार्य किया जाएगा। उनके सम्मान को कभी ठेस नहीं पहुंचेगी। सम्मान कार्यक्रम में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरदार बलदेव सिंह, मंडल अध्यक्ष अशोक कसौंधन, जिला महामंत्री राजेश महेश्वरी, जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र जयसवाल, जिला उपाध्यक्ष बृजेश खत्री, जिला कोषाध्यक्ष अरविंद द्विवेदी, विजय टंडन, संतोष जायसवाल, रवि सोनी, अश्वनी वर्मा, हरि शंकर, राजीव श्रीवास्तव, अशोक दिव्या, सुधीर गुप्ता, मानिक लाल, शुभम जैन, दिनेश यादव, राजकुमार मौर्य आदि उपस्थित रहे।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

نموذج الاتصال