विशेश्वरगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर गर्भवती महिलाओं की नियमित होगी जांच
बहराइच। प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा अभियान में गर्भवती महिलाओं की जांच विशेश्वरगंज स्वास्थ्य केंद्र में हर माह की 1, 9, 16 और 24 तारीख को नि:शुल्क जांच होगी। विदित रहे कि विशेश्वरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान के तहत हर माह की 1, 9, 16 और 24 तारीख को गर्भवती महिलाओं की नि:शुल्क जांच की जाएगी।
महिला चिकित्सक डॉ. गुंजन सारस्वत ने गर्भवती महिलाओं को प्रसव पूर्व देखभाल की जानकारी दी। उन्होंने उच्च जोखिम वाली गर्भावस्था के लक्षण और उपचार के बारे में बताया। साथ ही गर्भावस्था में उचित आहार की भी जानकारी दी।
केंद्र के अधीक्षक डॉ. प्रवीण पांडेय ने गर्भावस्था की प्रथम तिमाही में फोलिक एसिड के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि यह गर्भस्थ शिशु के विकास के लिए आवश्यक है। कार्यक्रम में गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण किया गया और उन्हें फल वितरित किए गए।
कार्यक्रम में डॉ. कुणाल मिश्र, स्टाफ नर्स पूजा सिंह, रामा देवी (एएनएम), अन्नपूर्णा (बीपीएम), ममता मिश्र सहित स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी और आशा कार्यकर्ता मौजूद रहीं। सभी गर्भवती महिलाओं का रक्त, मूत्र परीक्षण और अल्ट्रासाउंड किया गया।
Tags
स्वास्थ्य समाचार