कटका क्लब एवं लक्ष्य सेवा समर्पण फाउंडेशन ने चलाया सड़क सुरक्षा अभियान
सुल्तानपुर। क्लब सामाजिक संस्था और लक्ष्य सेवा समर्पण फाउंडेशन के द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान के तहत शुक्रवार को जागरुकता अभियान चलाया गया. बस स्टॉप और जी आई सी गेट हेलमेट बाइक चालकों व सवारों को गुलाब फूल देकर हेलमेट पहनने के लिए जागरूक करने की अपील किया गया।. ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर नरेंद्र बहादुर सिंह,छोटे लाल, ने हेलमेट पहने बाइक चालकों को फूल देकर सड़क सुरक्षा के महत्व के बारे में बताया और बिना हेलमेट पहने लोगों को चेतावनी भी दी। इस मौके पर कटका क्लब के अध्यक्ष सौरभ मिश्र विनम्र ने बताया कि सड़क सुरक्षा अभियान का उद्देश्य सुल्तानपुर जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को रोकना है, खासकर पूर्वांचल एक्सप्रेस पर जहां प्रतिदिन कई दुर्घटनाएं होती हैं. इन हादसों में अक्सर बाइक, चार पहिया वाहन, ट्रक और अन्य वाहन शामिल होते हैं, जिनमें कई बार मासूमों की जान भी चली जाती है. लक्ष्य सेवा समर्पण फाउंडेशन के अध्यक्ष अनमोल अग्रहरि ने बताया कि यह अभियान हेलमेट पहनने के महत्व को बढ़ावा देने के लिए चलाया जा रहा है.। हेलमेट पहनने वाले वाहन चलाने लोगों को गुलाब के फूल दिए। ट्रैफिक विभाग सुल्तानपुर के द्वारा इस अभियान की सराहना की गई। इस अभियान में योगदान डॉक्टर अनूप मिश्र यूनिक फाउंडेशन, बृजेंद्र मिश्र, संतोष मिश्र, सतीश मिश्र, प्रज्वल मिश्र रहे।
Tags
विविध समाचार