विजेथुआ महोत्सव-2025: बागेश्वर धाम सरकार का आगमन आज, जिला प्रशासन ने कसी कमर
सुलतानपुर। बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री महाराज का आज शुक्रवार 17 अक्टूबर को जनपद में आगमन प्रस्तावित है। वह सूरापुर थाना क्षेत्र के विजेथुआ महावीरन धाम में चल रहे विजेथुआ महोत्सव- 2025 में प्रतिभाग करेंगे। उनके आगमन को लेकर प्रशासन और पुलिस ने सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए हैं।
कार्यक्रम के अनुसार- बागेश्वर धाम सरकार का हेलीकॉप्टर आज सुबह 11:30 बजे दिल्ली से उड़ान भरकर जिले के अमहट एयर-स्ट्रीप पर पहुंचेगा। महोत्सव में शामिल होने के बाद शाम 5:30 बजे वह सुलतानपुर से पुनः दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।
हेलीपैड पर सुरक्षा के सख्त इंतजाम
सुल्तानपुर-अमहट एयर-स्ट्रीप को हेलीपैड स्थल के रूप में निर्धारित किया गया है। वहीं सुरक्षा की जिम्मेदारी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर धीरज सिंह को सौंपी गई है। सभी पुलिस-कर्मियों को कल 17अक्टूबर की सुबह 10 बजे तक हेलीपैड पर रिपोर्ट करने के निर्देश दिए गए हैं।
लो.नि.वि.(लोक निर्माण विभाग)द्वारा हेलीपैड की सुरक्षा जांच और प्रमाण-पत्र भी सुनिश्चित किया जाएगा।
विजेथुआ महोत्सव स्थल पर विशेष सुरक्षा प्रबंध
सुल्तानपुर-विजेथुआ महावीरन धाम थाना कादीपुर में होने वाले कार्यक्रम की सुरक्षा क्षेत्राधिकारी कादीपुर व प्रभारी निरीक्षक कादीपुर के पर्यवेक्षण में रहेगी।
इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना को देखते हुए पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती की जा रही है।
मार्ग एवं यातायात व्यवस्था
सुल्तानपुर-अमहट एयर-स्ट्रीप से विजेथुआ मंदिर तक के मार्ग पर स्थित सभी थाने सतर्क स्थिति में रहेंगे। वहीं प्रमुख तिराहों,चौराहों और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर यातायात नियंत्रण व सुगम आवा-जाही के लिए पर्याप्त पुलिस बल लगाया गया है।
अन्य सुरक्षा निर्देश
एल.आई.यू.(स्थानीय अभिसूचना इकाई) द्वारा हेलीपैड और कार्यक्रम स्थल पर HHMD और एंटी-सबोटाज चेकिंग की जाएगी। प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन को हेलीपैड सुरक्षा हेतु एपी गार्ड और स्मोक कैंडल सहित उपकरणों की व्यवस्था का आदेश दिया गया है। मुख्य अग्नि शमन अधिकारी को एक फायर टेंडर तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं। कार्यक्रम के दौरान किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति का प्रवेश और असलहा/ज्वलनशील पदार्थ लेकर प्रवेश पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा।
पुलिस प्रशासन की अपील
सुल्तानपुर जिले के अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह ने सभी थाना प्रभारियों से अपेक्षा की है कि वह अपने-अपने क्षेत्र में शांति,सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए तत्पर रहें तथा हर स्थिति पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं।
Tags
विविध समाचार