सदर तहसील के राजस्व अभिलेख में फर्जी दस्तावेज तैयार कर 40 वर्ष पहले मूर्ख की सम्पत्ति का नियम विरुद्ध हुआ बैनामा

सदर तहसील के राजस्व अभिलेख में फर्जी दस्तावेज तैयार कर 40 वर्ष पहले मूर्ख की सम्पत्ति का नियम विरुद्ध हुआ बैनामा

हल्का लेखपाल,कानूनगो,नायब तहसीलदार के साथ ही उपनिबंधक की कार्यशैली पर उठ रहे हैं सवाल

केएमबी शिवकुमार दबे


सुल्तानपुर। सदर तहसील के अधिकारियों व कर्मचारियों की मिली भगत से करीब 40 वर्ष पहले मुर्ख की संरक्षिका की जमीन पर फर्जी तरीके से दस्तावेज तैयार कर के बैनामा करा दिया गया है। मामला लम्भुआ तहसील क्षेत्र के अंतर्गत अभिया कलां ग्राम सभा निवासी स्वर्गीय माता प्रसाद दूबे का है जो मुर्ख थे। जहां राजस्व अभिलेख में पहले से दर्ज माता प्रसाद पुत्र राम राज मूर्ख, संरक्षिका श्रीमती राजदेई पत्नी स्वयं वा बेनीमाधव पुत्र महावीर निवासी अभिया खुर्द के बाग गाटा संख्या 729 की जमीन पर नाम दर्ज था। जिसके आधा जमीन के हिस्सेदार माता प्रसाद पुत्र राम राज मूर्ख संरक्षिका श्री मती राजदेई के नाम थी जो स्वर्गीय बेनी माधव के परिजनों ने मूर्ख की जमीन पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर के बैनामा करा लिया उस समय अभिया कलां ग्राम पंचायत परगना मीरानपुर जो कि सदर तहसील में मौजूद थी। जहां सदर तहसील में पूर्व में तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों की मिली भगत से वास्तविक माता प्रसाद पुत्र राम राज मूर्ख संरक्षिका श्री मती राजदेई के हिस्से की जमीन किसी अन्य माता प्रसाद को खड़ाकर के सन् 85 में माता प्रसाद के हिस्से बाग की जमीन पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर के पड़ोसी ग्राम सभा अभिया खुर्द निवासी विद्या देवी पत्नी नरसिंह नारायण पाण्डेय के नाम करीब 40 वर्ष पहले बैनामा कर दिया गया।मामले की 40 साल से लेकर आज तक परिवारीजनों को भनक तक लगने नहीं दिया गया। सन् 2023 वा 24 में बांग मे लगे आम, महुआ, शीशम, गुलर जैसे कुछ जंगली पेड़ को अबैध तरीके से नरसिंह नारायण पाण्डेय द्वारा कटवाया जा रहा था। तो भूस्वामी स्वर्गीय माता प्रसाद के परिजनों ने कोतवाली देहात पुलिस को शिकायती पत्र देकर अबैध तरीके से कट रहे पेड़ को रोकने का प्रयास किया। जहां फर्जी तरीके से कराएं गए बैनामें का दस्तावेज दिखाकर कर बाग में लगे पेड़ को काट लिया गया। भूस्वामी के परिजनों ने जब जांच-पड़ताल शुरू किया, तब तक ठेकेदारो ने हरे वृक्ष को काटकर ठिकाने लगा दिया था। 

कृषि भूमि का भी हुआ बैनामा

वहीं पर एक और व्यक्ति ने मूर्खता का फायदा उठाकर कृषि की भूमि गाटा संख्या 524 का फर्जी दस्तावेज तैयार कर के अभिया कलां दोमुंहा निवासी रमापति देवी पत्नी स्वर्गीय शिव राम सोनी ने भी सदर तहसील के अधिकारियों वा कर्मचारियों को हमवार करके बैनामा करा लिया है।जो अब क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।पीड़ित वास्तविक भूस्वामियों ने संबंधित राजस्व अधिकारियों से मामले का संज्ञान लेकर कड़ी कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال