महिला ग्राम प्रधान को प्रशिक्षित कर कार्ययोजना का निर्माण बेहद जरूरी- डीपीआरओ रतन कुमार
देवरिया। उप निदेशक (पंचायत) के कुशल निर्देशन में पंचायत राज विभाग द्वारा राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत आयोजित सशक्त पंचायत नेत्री अभियान के लिए महिला ग्राम प्रधान का प्रशिक्षण के बेहतर परिणाम के लिए जनपद देवरिया के 96 महिला प्रधानों का कार्यशाला किया गया। रतन कुमार डीपीआरओ ने सभी महिला ग्राम प्रधानों से कहा कि आप विकास खंडो में सभी प्रधानों को जागरूक करे कि अपनी ग्राम सभा की बेहतर कार्ययोजना का निर्माण करे, जिसमें शासन की प्राथमिकता के कार्यक्रम को शोषित वंचित को लाभ मिल सके। कार्बन न्यूट्रल, महिला हितैशी, मिशन शक्ति, सशक्त महिला नेत्री अभियान के प्रति जागरूक होकर कार्य करा सके। महोदय ने कहा कि आधार के सापेक्ष प्रमाणपत्र भी जारी कराना सुनिश्चित करें, जिससे जनपद कि प्रगति ज्यादा से ज्यादा करें।
डीपीआरसी के वरिष्ठ फैकल्टी सह प्रबंधक ब्रजेश नाथ तिवारी ने इस कार्यशाला में विकास खंड वार प्रगति का विस्तार से समझाया, साथ ही जिनका प्रमाण पत्र नहीं जारी था उसको पोर्टल पर जारी कर के सभी को सिखाया, जिससे वे लोग बिकास खण्डों पर आयोजित प्रशिक्षण में सभी प्रतिभागियों का प्रमाणपत्र जारी करा सके।
उन्होंने प्रशिक्षण में कार्बन उत्सर्जन आदि के लिए प्रभावी उपाय, नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों का उपयोग और ग्रीनहाउस गैसों के उत्सर्जन को कम करने के तरीकों पर जानकारी दी। सभी प्रधान को बताया कि पंचायतों में कार्बन की बढ़ती मात्रा चिंताजनक है। लोगों के स्वस्थ जीवन पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव न पड़े इसके लिए पंचायतों का कार्बन न्यूट्रल होना बेहद जरूरी है।
ग्राम पंचायतो के विकास मे ग्राम प्रधानों की भूमिका महत्वपूर्ण है।प्रशिक्षण में प्रत्येक विकास खण्ड के चुनिंदा 6 ग्राम पंचायतो के महिला प्रधान को कराया जा रहा है। इसके परिणाम को देखते हुए आगे इसको वृहद रूप मे संचालित किया जायेगा। गांवों में कूड़ा करकट जलाकर व गतिविधियों से कार्बन की मात्रा बढ़ रही है। इसके जोखिम को कम करने के लिए गांवों को कार्बन न्यूट्रल बनाना चाहिए। इसके लिए ग्राम पंचायत स्तर पर एक प्लान भी बनाया जा सकता है । प्रशिक्षण में कहा गया कि ऐसे ग्राम पंचायतो मे समुचित लाभ मिलेगा, कचरा प्रबंधन के माध्यम से भी पंचायते कार्बन उत्सर्जन को कम कर सकती है। अन्य प्रशिक्षक अर्पिता, आलोक तिवारी, विनय कुमार, प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस अवसर पर अजीता तिवारी, आरती, सुषमा, कुसुम, रागिनी , अर्पिता, आनंदी, डॉ सरिता गुप्ता, विभा पाण्डे, विनीता, कादम्बनी, जैतूनिशा आदि उपस्थित रहे।
Tags
विविध समाचार