अरुण कुमार प्रजापति ने निःशुक बच्चों को शिक्षा देकर क्षेत्रवासियो का जीता दिल

अरुण कुमार प्रजापति ने निःशुक बच्चों को शिक्षा देकर क्षेत्रवासियो का जीता दिल

केएमबी ब्यूरो 
कादीपुर,सुलतानपुर। आप को बताते चले यह खबर जनपद सुल्तानपुर के कादीपुर तहसील अन्तर्गत घूरिपुर पांड़ेबाबा का है जहाँ एक सरकारी अध्यापक अरुण कुमार प्रजापति ने निशुल्क कोचिंग पढ़ाते हैं और अरुण कुमार सहायक अध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय कैथाना गोरसरा विकास क्षेत्र मोतिगरपुर जनपद सुलतानपुर में कार्यरत है। ये अध्यापक वहाँ  बच्चों को निःशुक लगभग 5 वर्षों से क्षेत्र के 10 से 15 गांव के  200 बच्चों को निशुल्क शिक्षा दे रहे हैं। और समस्त बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तक निशुल्क प्रदान करते हैं। परीक्षा से संबंधित मॉडल पेपर और अन्य स्टेशनरी बच्चों को निशुल्क उपलब्ध कराते हैं। कोचिंग में राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा श्रेष्ठा परीक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा सहित कई परीक्षाओं की तैयारी  कराते हैं। इनके प्रयास से अब तक राष्ट्रीय आय में लगभग 150 बच्चों ने, श्रेष्ठ परीक्षा में 20 बच्चों ने अन्य परीक्षाओं में भी उपलब्धियां हासिल कर चुके हैं। वही अध्यापक के द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं के आवेदन एवं ऑनलाइन समस्त व्यवस्थाएं निशुल्क की जाती हैं। लाभान्वित होने वाले गांव में भैरोपुर गोरसरा आलापुर खनूहट करनाईपुर बढौनाडीह मैंनेपारा  राघवपुर बाग सराय सहित अन्य गांव हैं शिक्षक का उद्देश्य है कि जो बच्चे जुड़े हैं उनका बेसिक ज्ञान बढ़े अपने जीवन में NEET, IIT एवं अन्य सिविल परीक्षा में उच्च कक्षाओं में जाकर उपलब्धियां हासिल करें और वही निःशुक कोचिंग संचालक ने  सुनील कुमार पत्रकार के हाथों बच्चों को निःशुक किताब वितरण किये गए और सुल्तानपुर जनपद के तमाम अध्यापको ने कोचिंग संचालक अरुण कुमार प्रजापति की सरहनीय कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा की और बधाई दिए जिसमे अरुण कुमार सिंह सहायक अध्यापक कादीपुर, विजय बहादुर प्रधानाध्यापक मैरी रंजीत नरेन्द्र वर्मा, श्रीपाल, कौशिक सिंह ओमप्रकाश, कपिलदेव, श्रवण कुमार, प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक अध्यक्ष कादीपुर अनिल यादव, प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक मंत्री लालचन्द, छोटेलाल, रमेश कुमार, अखिलेश उपाध्याय मोतिगरपुर, श्रीलाल, रामजीत आदि लोगो ने बधाई दिया।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال