मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत बीकाम की छात्रा हर्षिता तिवारी बनीं सांकेतिक जिलाधिकारी
सुल्तानपुर। मिशन शक्ति 5.0 के नायिका मेगा इवेंट के तहत गुरुवार को सुल्तानपुर कलेक्ट्रेट में गनपत सहाय पीजी कॉलेज की बी.कॉम छात्रा हर्षिता तिवारी को सांकेतिक जिलाधिकारी बनाया गया। हर्षिता ने जिलाधिकारी की भूमिका निभाते हुए जनता की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को प्रकरणों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बालिकाओं को शिक्षा प्राप्त कर आत्मनिर्भर बनना चाहिए ताकि वे अपने परिवार और जनपद का नाम रोशन कर सकें।हर्षिता ने कहा, सांकेतिक जिलाधिकारी बनकर मुझे बहुत अच्छा लगा, मेरा सपना है कि मैं भविष्य में आईएएस बनकर समाज और देश की सेवा करूं।जिलाधिकारी कुमार हर्ष ने कहा कि यह पहल जनपद की बालिकाओं के लिए प्रेरणादायक संदेश है और इससे महिलाओं में आत्मविश्वास बढ़ेगा। कार्यक्रम में डॉ. दीपा सिंह, रेखा गुप्ता, संतोष पाल, सरोज यादव समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।
Tags
विविध समाचार